ऋषिकेश। ऋषिकेश (Rishikesh) के वनतारा रिसॉर्ट (Vantara Resort in Rishikesh) की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (19) हत्याकांड मामले (ankita bhandari murder case) में बड़ी अपडेट समाचार सामने आया है। बताया जा रहा है कि हत्या के अरोपितों को नार्को टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है।
खबरों की माने तो स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने तीन आरोपियों को नार्को टेस्ट कराने की अर्जी दी है। अर्जी मंजूर होते ही इनका नार्को टेस्ट कराया जाएगा। । सूत्रों का यह भी कहना है कि हालिया राज्य विधानसभा सत्र के दौरान सदन से सड़क तक बवाल के बाद जागी सरकार के निर्देशों के बाद पुलिस आरोपियों को सख्त सजा दिलवाने के लिए सबूतों को पुख्ता करना चाहती है। ऐसे में पुलिस को लगता है कि कोर्ट में चार्जशीट दायर करने से पहले नार्को टेस्ट बेहद जरूरी है।
विदित हो कि सितंबर माह में चिल्ला बैराज पर जिस स्थान पर अंकिता का शव (Ankita’s body) बरामद हुआ था जिसके बाद एसआईटी को वहां से एक मोबाइल हाथ लगा है. माना जा रहा है कि यह मोबाइल (Mobile) अंकिता का हो सकता है. हालांकि, इसका खुलासा फोन के खुलने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल जांच टीम हत्याकांड में छानबीन में लगी हुई थी। मोबाइल के ऑन होते ही कॉल डिटेल्स को भी खंगाला गया लास्ट कॉल से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे।
अंकिता हत्याकांड में पुलिस की थ्योरी तो सवालों के घेरे में रही ही, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को भी दिल्ली में तलब किया गया था. पुलिस की लापरवाही को देखते हुए नाराज बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर धामी को दिल्ली मिलने बुलाया था. इस दौरान कई घंटे उत्तराखंड की राजनीतिक स्थिति के साथ ही अंकिता केस पर भी चर्चा हुई. बीजेपी आलाकमान से मुलाकात के बाद ही सीएम ने एसआईटी टीम गठित की थी. इसके साथ ही एक राजस्व पुलिस दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया. उसके बाद ही दूसरे राजस्व पुलिस दारोगा पर भी गाज गिरी.
हत्याकांड में अंकिता के दोस्त पुष्पदीप ने पहले ही कई अहम जानकारी पुलिस को दे दी हैं. उसने बताया था कि अंकिता से उसकी 18 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे बात हुई थी. जिसमें उसने कहा था कि मैं फंस गई हूं. उसने यह भी बताया था कि बॉस यानी पुलकित के साथ बाहर आई हूं. और मैं फंस गई हूं. वहीं, अंकिता का शव मिलने के बाद आरोपी पुलकित ने स्वीकार किया कि उसका अंकिता से विवाद हो गया था, जिसके चलते उसने अंकिता को धक्का दे दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved