मैहर/जबलपुर। मैहर नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी आपने 24 वार्डों में प्रत्याशी मैदान में उतारे थे जिसके साथ कांग्रेस बीएसपी सपा और आम आदमी पार्टी के भी प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन देखा जाए तो भाजपा को हराने के लिए मैहर में एक बड़ी रणनीति तैयार की गई।
दल बदलने में माहिर नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश बनाने की मांग के मुद्दे को तेजी के साथ उठाने के बाद भाजपा में भी उनका वर्चस्व नहीं बचा और पार्टी के खिलाफ विरोधी गतिविधियां विरोध में बयान बाजी के चलते उन्हें पार्टी ने भी दरकिनार तो अभी नहीं किया है। लेकिन उन्हें लूप लाइन में डाल दिया गया है, लेकिन नारायण त्रिपाठी अपनी सुर्खियों में रहने की आदत के कारण कुछ ना कुछ हमेशा ऐसा करते हैं जिसके कारण हमेशा मीडिया में सुर्खियों में बन जाते है। देखा जाए तो मेहर नगर पालिका चुनाव में उन्होंने कई वार्डों में अपने निर्दलीय प्रत्याशी उतारे हैं लेकिन इसका पुख्ता ऐलान उन्होंने नहीं किया कि 24 वार्ड में उनके प्रत्याशी कौन कौन है उन्होंने केवल नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए कई प्रत्याशियों को समर्थन देने की बात कहकर सभी को एक दूसरे से खिलाफ भड़का कर चुनाव लड़ा दिया और यह चुनाव के आखिरी दिन तक धर्म प्रत्याशियों के बीच बना रहा कि आखिर नारायण त्रिपाठी का मेन प्रत्याशी कौन है…? आखिर उनका प्रत्याशी कौन है लेकिन हर वार्ड में किसी न किसी प्रत्याशी को जिताने के लिए उन्होंने पूरी ताकत लगा दी और भाजपा के प्रत्याशियों को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी इतना ही नहीं वार्ड क्रमांक एक में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को हराने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सोनी को साथ में लेकर पूरे बाजार में भ्रमण किया और रात भर मतदान के दिन पहले वार्ड क्रमांक एक में ही डेरा डाले बैठे रहे लेकिन जब उन्होंने देखा कि अगले दिन मतदान में उनका जादू जनता के ऊपर नहीं चला तो उन्होंने चुनाव आयोग के ऊपर ही आरोप का पहाड़ तैयार कर दिया नारायण त्रिपाठी ने अपने वीडियो बयान में मीडिया को जारी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के लिए पूरी सरकारी मशीनरी तेजी से काम कर रही है।
गली-गली भाजपा के लोगों के लिए वोट मांग रही है यहां निष्पक्ष चुनाव जब नहीं कराना है तो डायरेक्ट जीत का सर्टिफिकेट ही बांट दें अपने आप को उस वीडियो बयान में नारायण त्रिपाठी ने यह भी बताया है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का विधायक हूं लेकिन उसके बावजूद मेरी पीड़ा यह है कि आम गरीब प्रत्याशियों को हराने के लिए भाजपा के चुनाव आयोग सरकारी मशीनरी पूरी ताकत से लगी हुई है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता। उनकी इसी हरकतों को लेकर मैहर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष संजय राय ने आरोप लगाया है कि चुनाव के पहले नारायण त्रिपाठी ने पूरे शहर में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए तेजी से काम किया और जब उनकी दाल नहीं गली तब वह अब पुराना राग गा रहे हैं अभी तो कुछ नहीं इसके आगे और कहेंगे कि ईवीएम बदल गई यह रवैया उनका हमेशा का रहा है यह कोई नई बात नहीं है दल बदलने में माहिर अपने स्वार्थ के लिए नारायण त्रिपाठी पहले समाजवादी और उसके बाद कांग्रेस और कांग्रेस के बाद फिर भाजपा में दलबदल कराने के बाद भाजपा से फिर एक बार चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए और जब भाजपा ने जब कांग्रेसी सरकार गिरी थी तब उस समय फिर भाजपा में वापसी कर गए थे । लेकिन देखा जाए तो इन दिनों पुन: वह भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं जिसको लेकर के नगर में तरह-तरह की बातों का बाजार गर्म है कि अब नारायण त्रिपाठी किस दल में जाएंगे यह कह पाना अभी किसी के लिए संभव नहीं होगा।
आप ने लगाए आरोप
नारायण त्रिपाठी के ऊपर इन दिनों आम आदमी के पार्टी के जिला संगठन मंत्री एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह ने भी तेज प्रहार करते हुए उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाया है कि जब तक भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी की सुनवाई पार्टी में होती थी तब तक यही चुनाव आयोग उनके लिए भगवान था और अब अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए वह प्रशासनिक तंत्र को दोषी मान रहे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने ली चुटकी
दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय राय ने भी नारायण त्रिपाठी को जमकर लताड़ा। संजय राय का कहना था कि मैहर नगरपालिका के चुनाव मे नारायण त्रिपाठी ने मीडिया को दिए बयान में जिस तरह से बेबस और लाचार नजर आए जैसे पूरी तरह से हार गए हो इसलिए भाजपा सरकार और प्रशासन पर जमकर अर्नरल आरोप लगाया और नैतिकता का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया नारायण त्रिपाठी को नैतिकता का पाठ पढ़ाने के पहले अपने दामन में झांक कर देख लेना चाहिए कि जिस थाली में खाया उसी में छेद किया वेतन भत्ता तमाम सुविधाएं कमल निशान की ले रहे हैं और भाजपा का ही विरोध कर रहे हैं लेकिन भाजपा ने भी इस बार ऐसी रणनीति बनाई की नारायण त्रिपाठी की चिचरीचूं बोल दी मैहर को अंधेरनगरी बनाने वाले नारायण त्रिपाठी को भाजपा अब हर मोर्चे पर करारा जवाब देने की कमर कस ली है कभी भाजपा कभी कांग्रेस तो कभी मैहर को जिला तो कभी विंध्य प्रदेश के नाम पर ठगने का।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved