img-fluid

नपा की टीम ने डेम से निकाला कचरा, अब पार्वती नदी होगी लबालब

February 26, 2023

आष्टा। नगर की जीवनदायिनी पार्वती नदी में रामपुरा डैम से नगर की जनता की प्यास बुझाने के लिए बारिश का संग्रह पानी जल संसाधन विभाग को मोटी रकम जमा करा कर नगर पालिका द्वारा छुड़वाया गया था लेकिन यह पानी जब शुक्रवार तक जिस गति से पार्वती नदी में पहुंचना था नहीं पहुंचा तो नगरपालिका के इंजीनियर श्री धुर्वे ने कर्मचारियों की टीम रामपुरा डैम भेजी और वहां पानी की निकासी वाले रास्ते पर अर्थात डैम के गेट पर पड़े हुए कचरे आदि को निकलवाया गया अब शीघ्र ही नगर की जीवनदायिनी लबालब नजर आएगी।


फरवरी माह की 15 तारीख को रामपुरा डेम से आष्टा के लिए पानी जल संसाधन विभाग द्वारा छोड़ा गया था । जिस मार्ग से पानी आना है वहां के अधिकांश ग्रामों में जल स्रोतों की डाल बारिश के पानी से भरी हुई थी ,इसलिए पानी 1 सप्ताह के अंदर ही पार्वती नदी में आना था।लेकिन समय पर पानी नहीं आया तो नगर पालिका अध्यक्ष हेम कुंवर रायसिंह मेवाड़ा ने इस संबंध में अपने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की तो इंजीनियर श्री धुर्वे ने इस मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम रामपुरा डेम भेजी और उनका अनुमान सही निकला डेम के गेट पर बरसाती व कचरा आदि अड़ गया था ,जिसके कारण जो पानी आना था वह नहीं आ पाया।

Share:

विकास यात्रा की गाथा का विधायक और नपाध्यक्ष ने किया विमोचन

Sun Feb 26 , 2023
विकास यात्रा में कार्यकर्ताओ की कम उपस्थिति चर्चाओं का विषय रही सीहोर। विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना है। ताकि लोगों को पता लग सके कि उनके लिए सरकार क्या-क्या प्रयास कर रही है। विकास की लहर, हर वार्ड हर घर ही विकास यात्रा और विकास गाथा का मकसद है। प्रदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved