आष्टा। नगरपालिका द्वारा पूर्व में तीन बार नगर में मुनादी करवा दी गई थी कि जिन दुकानदारों ने आम रास्ते पर दुकान का बोर्ड या सामग्री रखकर आवागमन को अवरूद्ध कर दिया है, वे अपने बोर्ड, सामग्री अपनी दुकान की सीमा में रखें अन्यथा नगरपालिका द्वारा जप्त कर कार्यवाही की जावेगी, किंतु दुकानदारों द्वारा व्यवस्था बनाने में सहयोग नही किया जा रहा था जिसके कारण मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने अतिक्रमण प्रभारी अजय द्विवेदी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण प्रभारी श्री द्विवेदी ने तत्काल मौके पर अतिक्रमण कर बाहर रखी सामग्री को जब्त करने की कार्यवाही प्रारंभ की, इसके उपरांत सख्त चेतावनी देते हुए सामग्री वापस कर दुकान की सीमा के अंदर व्यवसाय करने की अपील की। वहीं बसस्टैंड तथा अस्पताल के पीछे खत्री मार्केट तक आम रास्ते पर रखे गए 10 बोर्ड जब्त किए तथा 2 लोहे की छोटी सीढिय़ों को मौके पर जब्त कर स्टोर में जमा करवाई गई। पांच दुकानदारों पर स्पाट फाईन किया गया। एक ऐसे नेता व्यक्ति की दुकान का भी बोर्ड जब्त किया गया
जिसने मैसेज भेजकर अतिक्रमण प्रभारी को कायदे में रहोगे तो फायदे में रहने की धमकी दी थी। अतिक्रमण प्रभारी अजय द्विवेदी ने आम रास्ते पर सामग्री रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगली बार सामग्री उठाने का मौका नही दिया जाएगा, संपूर्ण सामग्री जब्ती की कार्यवाही की जावेगी। सीएमओ श्री सक्सेना ने अपील की है कि व्यवस्था बनाने में सहयोग करें, जिन व्यक्तियों ने अतिक्रमण किया है वह स्वयं उसे हटा ले, नाली को पूरी तरह ढंककर बंद कर दिया है, नाली को खुला करें, ताकि समुचित नाली की सफाई करवाकर आपके स्वास्थ्य की रक्षा की जा सकें। इस अवसर पर संजय शर्मा, समयपाल आकाश चैहान, हरनाथसिंह मालवीय, रोहित वर्मा, श्रवण मालवीय, गजराजसिंह आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved