- सरकारी जमीन से नपा अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो दबंगों ने पड़ोसी से किया विवाद
- पुलिस ने किया आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
आष्टा। नगर के काजीपुरा तवड़ा क्षेत्र में विवादित नपा की शासकीय भूमि पर दबंगों के अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका का अमला जेसीबी के साथ हटाने के लिए पहुंचा था। इसमें नपा के उपयंत्री सहित अन्य अधिकारी व पुलिस के जवान भी शामिल थे। उसी दौरान जिन लोगों ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था उन्होंने गाली गलौज करते हुए पड़ोसी पर मारपीट करने की कोशिश की। उनका कहना है कि तुम लोगों की शिकायत पर नपा का अमला अतिक्रमण हटाने आया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
नपा अमला बैरंग लौटा नगर के काजीपुरा आष्टा निवासी मशकूर खान पुत्र मंजूर खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब 12 बजे मेरे घर के पास में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका का अमला जेसीबी मशीन के साथ आया था। इसमें उपयंत्री व अन्य नपा कर्मी मौजूद थे। उसी दौरान आरोपी साबरा बी पत्नी शेख रईस उर्फ रशीदए शेख सलमान पुत्र शेख रईसएशेख कलीम शेख रईस गाली गलौज करते हुए आए तथा कहने लगे कि तुम लोगों ने ही नगर पालिका अमले को बुलवाया है। इस बात को लेकर वह झगड़े व मारपीट पर उतारू हो गए। यह देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसके पहले भी आरोपियों ने अतिक्रमण हटाने आए नगर पालिका के अमले को विवाद करते हुए बैरंग लौटा दिया था। उक्त शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करता है उन्हें लंबे समय से कब्जा कर रखा है तथा वहां पर गंदगी फैला रहे हैं। साथ ही वहां पर सरकारी गली को भी बंद कर दिया है। इस संबंध में फरियादी नगर के काजीपुरा आष्टा निवासी मशकूर खान पुत्र मंजूर खान ने बताएगी नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची लेकिन उन्होंने हमारा भी ओटला तोड़ दिया कार्यवाही से मैं संतुष्ट नहीं हूं इसकी शिकायत मैं सीएम हेल्पलाइन वह अन्य जगह भी करूंगा। प्रशासन एवं नगरपालिका से मेरी मांग है कि अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटे।