गंजबासौदा। बासौदा के चौरावर क्षेत्र में स्टोन क्रेशर खदानों के पास नगरीय क्षेत्र के कचरा प्रबंधन के लिए करीब 6 हेक्टेयर भूमि शीघ्र ही नपा को आवंटित होने वाली है। इस भूमि के आवंटन हेतू नपा ने 16 दिसम्बर 2022 जिला कलेक्टर को आवेदन किया था और बासौदा से सटे हुए ग्राम चौरावर में 6.4170 हेक्टेयर भूमि स्थाई पट्टे पर आवंटन की मांग की थी। शुक्रवार को एसडीएम विजय राय ने नपा सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव और सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर के साथ उक्त स्थान का निरीक्षण किया है। जिसको देखने के बाद एसडीएम ने कहा कि हम इस भूमि को शीघ्र ही नपा को आवंटित कराएंगे। जिससे नगर में निकलने वाले प्रतिदिन के कचरे को सुगमता पूर्वक तरीके से यहां फेंका जा सके और आसपास स्टोन क्रेशर वालों को भी परेशान न हो। इसके लिए भी हम खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। एसडीएम विजय राय ने बताया कि ट्रेचिंग ग्राउंड बनने से शहर में निकलने वाले प्रतिदिन के कचरे को आसानी से फेंका जाएगा तो वहीं भेड़रू में नपा अपने ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरे को री-साइकिल करेगी।
प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी
इस कार्य के लिए अब एसडीएम द्वारा ही प्रक्रिया को जिला कलेक्टर के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा। शुक्रवार को एसडीएम विजय ने नपा सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, नपा सफाई अमले के साथ शहर के वार्ड क्रमांक 5 में सफाई व्यवस्था देखी। जहां पर विश्राम गृह के पीछे नल निकासी के लिए नाला बरेठ रोड पर अवरूद्ध हो रही नालियों के चौक की शिकायत पर उन्होंने नए सिरे से इस नाले का निर्माण कराने के लिए बजट आदि तैयार करने को कहा है। इसके पश्चात एसडीएम ने वार्ड क्रमांक 8 स्थित तोमर गार्डन के पास से वार्ड क्रमांक 24 को जोडऩे वाले बायपास मार्ग का अवलोकन भी किया है। जहां उन्होंने देखा कि नपा द्वारा पारासरी नदी को जोडऩे के लिए एक पुलिया बनाई गई है जो तकनीकी रूप से गलत हैं। उसमें सुधार करते हुए उक्त बायपास मार्ग का निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही और आसपास नगरपालिका की खाली पड़ी हुई जगह पर हो रहे स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए भी सीएमओ को कहा है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने वार्ड क्रमंाक 8 पारासरी नदी के आसपास शासकीय भूमि को चिन्हित करने के लिए पटवारी को जांच रिपोर्ट देने की बात कही।
एसडीएम ने किया निरीक्षण
वनवा जागीर में शिफ्ट होगी सब्जी मंडी लंबे समय से थोक सब्जी बाजार के लिए नपा प्रयासरत हैं, लेकिन पजेशन न मिलने के कारण नपा को भी इस कार्य में परेशानी आ रही है। शहर के सटे हुए ग्राम पंचायत वनवा जागीर में करीब 5 बीघा से अधिक रकबे की जगह खाली हैं। जिसका निरीक्षण शुक्रवार को एसडीएम ने किया है और सीएमओ को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। शीघ्र ही वहां पर नई थोक सब्जी मंडी स्थानांतरित करा दी जाएगी। इसके लिए कब्रिस्तान के आसपास पड़ी हुई शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की रिपोर्ट भी हल्का पटवारी को तैयार करने को कहा है। उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान के आसपास शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं होगा। जिन लोगों ने वहां अतिक्रमण किया है उन्हें नोटिस देकर वैधानिक कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी।
शीघ्र होगी बैठक
इस मौके पर वार्ड 5 पार्षद राहुल ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी आरके नेमा, सफाई निरीक्षक जावेद खान आदि मौजूद रहे।जनसहयोग से करेंगे पारासरी नदी का गहरीकरणपलोड़ पेट्रोल पंप पारासरी नदी के पास नपा द्वारा बनाई गई नदी के किनारे पिचिंग बॉल का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें एसडीएम विजय राय ने नपा सीएमओ और सांसद प्रतिनिधि से पारासरी नदी के गहरीकरण पर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि नदी के गहरीकरण से आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या नहीं होगी और नदी गहरीकरण के बाद उसमें पर्याप्त पानी होने से नगर का भू-गत जलस्तर भी स्थिर बना रहेगा। इसके लिए वह शीघ्र ही नगर के गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक आयोजित करेंगे। उन्होंने जन सहयोग से ही पारासरी नदी के गहरीकरण की बात को जोर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved