महिदपुर। नगर पालिका परिषद के द्वारा महारानी चंद्रावती वाचनालय एवं ग्रंथालय को निकाय आधिपत्य में लेने तथा किए जा रहे निर्माण हटाए जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय को लेकर शुक्रवार को दोपहर 3 बजे विशेष सम्मेलन के तहत बैठक आयोजित की लेकिन बैठक शुरू होते ही कुछ पार्षदों को छोड़कर सभी पार्षद हस्ताक्षर कर बिना चर्चा किए उठकर जाने लगे जिनसे बैठक के विषय में पूछने पर बताया गया कि तबीयत खराब होने के कारण जा रहे हैं।
इनका कहना
2 संस्था 1913 से अस्तित्व में होकर पंजीकृत संस्था हैं, नियमित रूप से नगर पालिका का समस्त कर समय-समय पर जमा किया जाता है। निर्माण कार्य की अनुमति नियमानुसार मांगी है जो कि प्रक्रिया में है।
त्रिलोक सोलंकी, अध्यक्ष महारानी चंद्रावती वाचनालय एवं ग्रंथालय
2 महारानी चंद्रावती वाचनालय एवं ग्रंथालय के निर्माण एवं अधिग्रहण को लेकर परिषद का विशेष सम्मेलन अध्यक्ष के आदेश से बुलाया जिसमें प्रस्ताव पारित हुआ, जिस पर शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
चंद्रशेखर सोनिस, सीएमओ नगर पालिका महिदपुर
2 विधि सम्मत विशेष सम्मेलन का आयोजन नहीं होकर अनियमितता एवं मनमाने तरीके से परिषद के पार्षदों को बिना प्रस्ताव पर बहस के ही प्रोसिडिंग पर हस्ताक्षर कर रवाना किया जो कि नियम विरुद्ध होकर अनुचित है।
कैलाश बगाना, नपा पार्षद वार्ड क्र. 3
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved