आष्टा । राठौर समाज के वीर शिरोमणी योद्धा दुर्गादास की 385वी जयंती के अवसर पर राठौर समाज द्वारा गाजे-बाजे उत्साह के साथ चल समारोह निकाला गया. चल समारोह गायत्री मंदिर से प्रारम्भ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ कालोनी चौराहा स्थित गीतांजलि गार्डन पहुंचा जहा चल समारोह का समापन हुआ.
कालोनी चौराहा पर नगरपालिका द्वारा मंच बनाकर चल समारोह में आकर्षक रथ पर विराजित वेवर योद्धा दुर्गादास को नमन करते हुवे उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही देवनखेड़ी देव दरबार का साफा बाँधकार व पुष्पमाला पहनाकर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने स्वागत सम्मान किया. वही चल समारोह में शामिल समाज अध्यक्ष वीरेंद्र राठौर, पार्षद तेजसिंह राठौर, अनिल राठौर, मुकेश राठौर, संजय राठौर, दीपक राठौर, सुनील राठौर, देवकरण राठौर, रुपेश राठौर, फूलचंद राठौर, महेश राठौर आदि का स्वागत सम्मान किया. इस अवसर पर विधायक रघुनाथसिंह मालवीय, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खा, पार्षदगण डॉ सलीम, सुभाष नामदेव, तारा कटारिया, रविवार शर्मा, विशाल चौरसिया, सुमित मेहता, बसंत पाठक, नीलेश खंडेलवाल, भागवत मेवाड़ा, मनीष धारवा, राजा कलेक्टर, कमल ताम्रकार, लखन पाटीदार, विजय खंडेलवाल, पवन वर्मा, गबू सोनी, आकाश चौहान, सुशील यादव, राजेश वर्मा आदि मौजूद थे.