• img-fluid

    रेनबसेरे का आधिपत्य नपा ने अपने हाथ में लिया, लोगों को मिलेगा लाभ

  • January 20, 2022

    • दो वर्षों से बंद था रैन बसेरे का संचालन, दीनदयाल रसोई योजना का हो रहा था संचालन

    आगर मालवा। रैन बसेरा स्थल पर पं. दीनदयाल रसोई योजना का संचालन हो रहा था, जिसके कारण दो वर्षो से रैन बसेरा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा था, नपा सीएमओ मंगलवार को वहां पहुंचकर संचालक से भवन नपा के आधिपत्य में लिया है, अब यहां लोगों को लाभ मिलने लगेगा। दीनदयाल रसोई योजना के लिए भवन नहीं होने से उक्त योजना का संचालन बस स्टैण्ड के पीछे बनाए गए रैन बसेरा भवन में हो रहा था, जहां संचालक द्वारा पिछले दो वर्षों तक रैन बसेरा का भी संचालन किया, लेकिन इस भवन में पिछले दो वर्षो से रैन बसेरे का संचालन नहीं हो पा रहा था।



    इस पर मंगलवार को नपा सीएमओ प्रदीप भदौरिया मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा रसोई योजना के संचालक राजकुमार गौरे से रैन बसेरा की चाबी मांगी गई, कुछ देर तक दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी रही। रसोई योजना के संचालक गौरे का कहना था कि योजना के तहत मुझे बकाया राशि नपा से लेना है जो मुझे दिलाई जाए, जिस पर सीएमओ भदौरिया ने नियमानुसार राशि दिलाए जाने का आश्वासन देने के बाद गौरे ने भवन की चाबी उनके सूपुर्द की। जिसके बाद अब इस भवन का उपयोग रैन बसेरा के लिए होने लगेगा, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा। नपा सीएमओ ने बताया कि पंडित दिनदयाल रसौई योजना का अनुबंध डेढ वर्ष पूर्व समाप्त हो चुका है नया अनुबंध नहीं हुआ है नया अनुबंध होने के बाद इस योजना के तहत किसी और भवन में संचालन किया जाएगा। उक्त भवन का उपयोग अब ऐसे गरीब और जरूरत मंद लोगों के ठहरने के लिए ही होगा।

    Share:

    एमवाय के आसपास फुटपाथ और सडक़ों पर सो रहे 50 लोग टीम को देखकर हुए रवाना, रैनबसेरा जाने से किया इनकार

    Thu Jan 20 , 2022
    सडक़ पर ही सोएंगे, ठिठुरते रहेंगे, पर नहीं जाएंगे रैनबसेरा इंदौर।  नगर निगम (Municipal Corporation)  और एनजीओ (NGO) के माध्यम से फुटपाथ पर सोने वालों को वहां से हटाकर रैनबसेरों (shelters) में शिफ्ट (shift) कराया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन कल रात एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  क्षेत्र के आसपास के हिस्सों में सो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved