• img-fluid

    सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में नपा

  • August 22, 2023

    • 50 प्रतिशत नल जलकर जमा नहीं करने वाले उपभोक् ताओं पर…

    अशोकनगर। नगरपालिका क्षेत्र में करीब तीन हजार ऐसे नल कनेक्शन है जो समय से अपना जलकर जमा नहीं करते । और नगरपालिका ऐसे बकाया दारों पर कोई बड़ी कार्यबाही भी नहीं करती । अगर नगरपालिका इन बकायादारों से सख्ती से बसूली करती है, तो नगरपालिका के राजस्व में बढोत्तरी होगी जिससे जल प्रदाय की सुविधाओं को और बढाया जा सकता है । जलकर समय से जमा न करने बालों के कारण नगरपालिका ने अभी हाल ही में जलकर 75 रू से बढाकर 90 रू महिना कर दिया है ।

    10 लाख रू महिना राजस्व मिलता है
    इसका असर उन आम लोगो पर पड़ रहा है जो समय से अपना जलकर जमा करते है । और दोनो समय पानी की सप्लाई भी नहीं मिल पा रही है । नगरपालिका क्षेत्र में 6200 रू जमा कर नया कनेक्शन लिया जा सकता है, अभी हाल में शहर में 9723 नल कनेक्शन है जिनसे नगरपालिका को करीब 10 लाख रू महिना राजस्व मिलता है । जिनमें से तीन हजार कनेक्शन ऐसे है जो समय पर अपना जलकर जमा नहीं करते ।


    जल सप्लाई का अवैध रूप से लाभ ले रहे हैं
    सूर्त्रो से जानकारी मिली है कि नगरपालिका क्षेत्र में ऐसे कई फर्जी कनेक्शन है जिनका कोई रिकार्ड नगरपालिका के पास नहीं है । और नगरपालिका द्वारा की जा रही जल सप्लाई का अवैध रूप से लाभ ले रहे है । नगरपालिका को चाहिए ऐसे अवैध कनेक्शनों की जांच की जाना चाहिए और इन पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए बो भी जब से तब से ये अवैध रूप से कनेक्शन किए हुए है । जिससे नगरपालिका के राजस्व में बढोत्तरी होगी जिसका उपयोग जन हितैसी कार्यो में किया जा सकेगा । और जो लोग समय से अपना कर जमा कर रहे है उनको दोनों समय पानी मिल सकेगा।

    इनका कहना है…
    समय पर जलकर जमा न करने बालों की लंबी सूची है सबको नोटिस दिए जा रहे है और उसके बाद भी जलकर समय पर जमा नहीं किया जाता है तो उन सभी के नल कनेक्शन काट दिए जायेंगे । और इस मामले में किसी तरह की कौताही नहीं बरती जावेगी, कार्यवाही होना सुनिश्चित है । दूसरा अवैध नल कनेक्शन के लिए जांच दल बना दिया गया है उसकी रिर्पोट आते ही सभी अवैध नल कनेक्शन को हटा दिया जावेगा और जो जुर्माना होगा उन्हें नगरपालिका को जमा करना होगा । जिनको भी नल कनेक्शन रखना है वह सभी 6200 रू की रशीद कटवाकर अपने कनेक्शन को जारी रख सकते है । इसी के साथ नीरज मनोरिया ने बताया की संपत्ती कर का भुगतान समय से न करने बाले लोगो के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की की तैयारी की जा चुकी है अब सभी को संपत्ती कर समय पर जमा करना होगा।
    नीरज मनोरिया , नगरपालिका अध्यक्ष अशोकनगर।

    Share:

    शिवराज कैबिनेट में लिए गए बड़े अहम फैसले, अब 500 की नहीं 2500 की ड्रेस पहनेंगे पुलिसवाले; डीआर 38% बढ़कर 42% हुआ

    Tue Aug 22 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (cabinet meeting) सम्पन्न हुई। इसमें 10 बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। बता दे कि, आज की बैठक में पेंशनर्स को महंगाई राहत में 4 प्रतिशत की वृद्धि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved