img-fluid

नपा ने भिजवाए थे बदबूदार भोजन के पैकेट, अब लटकी कार्यवाही की तलवार

July 08, 2022

  • पीठासीन अफसरों की शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन- एडीएम

गुना। विगत दिवस नगरीय निकाय चुनाव 37 बार्डों पर तैनात सरकारी कर्मचारियों को भोजन भेजने का जिम्मा नगरपालिका सीएमओ को सौंपा गया था दोपहर को जब कर्मचारियों के पास भोजन के पैकेट पहुंचे तो एकाएक सभी कर्मियों ने भोजन करने से इंकार कर दिया बताया जाता है कि पैकेट में बासी बदबूदार भोजन रखा गया था जिसके बाद भूखे पेट ही सरकारी कर्मचारियों ने मतदान का कार्य संपन्न कराया। मामले की जानकारी कलेक्टर फ्रंक नोबेल ए व अपर कलेक्टर आदित्य सिंह तोमर को लगी मतदान कार्यों में तैनात पीठासीन अधिकारियों के द्वारा वरिष्ठ अफसरों को खराब खाना भेजने के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, शिकायत के बाद वरिष्ठ अफसरों ने संबंधित लोगों को जमकर लताड़ भी लगाई अब प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्यवाही के लिए निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है इसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होने की तलवार अब लटक चुकी है।


6000 भोजन के पैकेट विभिन्न मतदान केंद्रों पर सरकारी कर्मियों को भिजवाए थे
बताया जाता है कि करीब 6000 भोजन के पैकेट विभिन्न मतदान केंद्रों पर सरकारी कर्मियों को भिजवाए गए लेकिन सभी पैकेट में खाना बेहद ही घटिया किस्म का हुआ बदबूदार था जिसके बाद शिकायत मिलने पर वरिष्ठ अफसरों ने निर्वाचन आयोग को प्रतिवेदन भेजा है। सूत्र बताते हैं कि एक फर्म जो लंबे समय से प्रशासन के विभिन्न कार्यक्रमों में चाय नाश्ता भोजन सप्लाई करती है भ्रष्टाचार की बदौलत वह अब घटिया किस्म का भोजन सप्लाई करने लगी है, विश्वस्त सूत्र यह भी बताते हैं कि फर्म के द्वारा बिल को काफी बढ़ा चढ़ाकर भुगतान के लिए पेश किया जाता है जो लंदन की बदौलत आसानी से हो जाता है। बताया जाता है कि लंबे समय से एक ही फार्म को इस तरह का काम प्रशासन के नामचीन जिम्मेदार अफसर सौंप रहे हैं सूत्र बताते हैं कि भोजन के पैकेट में भ्रष्टाचार की बू आ रही है क्या मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित फर्म संचालक व अफसर पर कार्यवाही होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल तो नपा में भ्रष्टाचार का जमकर बोलबाला चल रहा है चंदा नामचीन नपाकर्मी व दलाल अपने अपने माध्यमों से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं।

Share:

झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

Fri Jul 8 , 2022
निचली बस्तियों में भराया पानी, ग्रामीण अंचलों में खेती-किसानी का काम शुरू विदिशा। शहर में मानसून आ जाने के बाद बारिश न के बराबर अब तक हुई। वहीं पिछले तीन दिन से तेज धूप और उमश से जहां एक ओर नागरिक खासे परेशान थे। लेकिन गुरूवार को सुबह होते ही तेज धूप और उमश का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved