नागदा। जिस सरकारी योजना के तहत सत्ताधारी भाजपा नेताओं के घर नगरपालिका के कर्मचारी काम कर रहे है, उसी योजना का लाभ देते हुए हमें भी कर्मचारी उपलब्ध कराए जाए। उक्त कटाक्ष वाली मांग कम आरोप कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने सीएमओ को पत्र देकर लगाया है। स्वामी ने बकायदा नपा कर्मचारियों के नाम के साथ एक पत्र सीएमओ को सौंपते हुए योजना को शुरू करने हेतु पुष्प माला पहनाकर गाँधीगिरी की। शनिवार नपा कार्यालय में पहुँचे स्वामी एवं ओमप्रकाश मौर्य ने कटाक्ष वाला शिकायत पत्र देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा सत्ता पक्ष के राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के निवास स्थानों पर गृह कार्य हेतु नगर पालिका परिषद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे कि राजनीतिक दल के नेता अपने राजनीतिक व सामाजिक उत्तरदायित्व का भलीभांति निर्वाह कर सकें।
नगर पालिका परिषद नागदा द्वारा लागू की गई है योजना निश्चित ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। राजनेता जो विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक एवं जनहित के कार्यों में व्यस्त रहते हैं जिसके कारण वे अपने घर कार्यों को सही से कर नहीं पाते हैं जिसके चलते उन्हें कई बार अपने परिजनों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है। सत्ता पक्ष के भाजपा नेताओं की इस चिंता का नगर पालिका परिषद नागदा ने उनके घरों में नपा कर्मचारी की डूयूटी लगाकर नेताओं को होने वाली परेशानियों का समाधान किया। पत्र में लिखा कि वर्तमान परिस्थितियों में मुझे भी गृह कार्य के लिए किसी दक्ष कर्मचारी की आवश्यकता है। अत: योजना का लाभ हमारे निवास स्थान पर कर्मचारी की ड्यूटी लगा कर दिया जाए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीएस जाट ने बताया कि स्वामी द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है जाँच के बाद सच सामने आ जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved