गंजबासौदा। पुराना मेला ग्राउंड स्थित घटेरा वाली धर्मशाला में नगर पालिका के कर्मचारी संघ द्वारा नवनिर्वाचित परिषद् एवं निवर्तमान परिषद् का सम्मान किया है। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद का सम्मान एवं पुरानी परिषद् के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने हार, फूल-माला, पुष्पगुच्छ एवं शाल श्रीफल भेंटकर किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना जैन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीतू देवेन्द्र सिंह रघुवंशी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पिछली नगर पालिका के विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया
नपाकर्मी पूर्ण निष्ठा से करें कार्य : विधायक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती लीना जैन ने कहा कि हमें गर्व है कि बीते 15 वर्षों से नगर पालिका में भाजपा का कार्यकाल रहा है। क्षेत्र के विकास को मिलकर आगे बढ़ायेंगे। नगर की स्वच्छता एवं सुंदरता पर हमें कार्य करना है। जो कार्य पुरानी परिषद् में छूट गए हैं उन्हे इस परिषद् में पूर्ण करें। साथ ही नगर पालिका के सभी अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण निष्ठा के साथ कार्यों को अपनी जिम्मेदारी के अनुरूप करें। जिससे नगर में आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन भी आसानी से किया जा सकेगा। दलगत राजनीति से हटकर हमें नगर विकास पर जोर देना है। सभी वार्ड पूरा शहर हमारा है।
स्मार्ट सिटी बनाना मेरी प्राथमिकता: शशि यादव
नपाकर्मचारी संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष शशि अनिल यादव ने कहा कि नगर को स्मार्ट सिटी बनाकर पारासरी नदी का उद्घारकरण करना मेरी प्राथमिकता है। जनता और परिषद् सहित मेरे निकाय के सहयोगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बराबर साथ मिलता रहे। निश्चित ही मैं नगर के विकास में खरी उतरूंगी। ईश्वर मुझे सदा सद्बुद्धि दें।
कदम से कदम मिलाकर करेंगे कार्य : संदीप ठाकुर
मंच पर मौजूद नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने कहा कि अब शहर में एक इंच अतिक्रमण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र के विकास को पूर्ण करेंगे। साथ ही नगर पालिका कर्मचारियों को भी चेताया कि वह जिस वेतन को प्राप्त कर रहे हैं, उसके अनुरूप कार्य क्षमता का भी प्रदर्शन करें। यदि परिषद् में कोई भी जनप्रतिनिधि कर्मचारियों से अभद्रता करे तो वह अध्यक्ष सहित मुझे अवगत जरूर कराये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved