• img-fluid

    नपा न हटाया अतिक्रमण, कइयों का किया सामान जब्त, लगाया जुर्माना

  • January 01, 2023

    • अतिक्रमण करने वालों पर नगर पालिका सख्त

    सिरोंज। पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण धारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए चेताया जा रहा था। इसके बाद भी कई लोगों ने सड़क पर से अतिक्रमण नहीं हटाए इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नगर पालिका सीएमओ प्रदीप भदोरिया, तहसीलदार नगर पालिका अमले और पुलिस प्रशासन के साथ सड़क पर कार्रवाई करने के लिए शनिवार को दोपहर के बाद उतरे तो कई लोगों ने पहले तो इस कार्रवाई का विरोध करके राजनीतिक दवा बनवाने का प्रयास किया पर सीएमओ ने अतिक्रमण धारियों को सख्त तेवर दिखाते हुए कार्यवाही प्रारंभ की तो कई लोग अपना सामान हटाते ही देखे तो जो लोग विरोध कर रहे थे ।उनका सामान सख्ती दिखाते हुए नगरपालिका अमले ने कर्मचारियों तथा जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से भर लिया लगभग 2 ट्राली के करीब सामान भी अवैध रूप से सड़क पर से जप्त किया गया लगभग 7 से 8 लोग हैं जिनका सामान अलग-अलग प्रकार का नगर पालिका आमला जप्त कर के ले कर आया है। वहीं कुछ लोगों की रेत भी जब्त की गई हैं।


    मुहिम नगरपालिका कार्यालय के सामने से प्रारंभ हुई न जैसे अधिकारियों को कार्रवाई की भनक लगी तो कुछ लोग कार्रवाई का विरोध भी करते हुए दिखाई दिए पर प्रशासन ने किसी की बात पर ध्यान नहीं दें एक तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की बस स्टैंड, मंडी बायपास, रोड लिंक रोड तक कार्रवाई की गई यहां पर कई दबंग लोगों ने अपना अतिक्रमण एलाउंसमेंट के बाद भी नहीं हटाया था उनका सामान जब्त भी कर लिया। वहीं काले बाजार में भी अतिक्रमण के कारण सड़क सक्रिय हो गई है यहां पर से आने जाने में भी लोगों को परेशानी होती है अब यहां पर एक तरफ से कार्यवाही होगी तो सड़क चौड़ी हो जाए इससे वाहन चालकों को आने जाने में परेशानी नहीं होगी।

    इनका कहना है…
    हमने एक तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी सोमवार को काले बाजार आदि से अतिक्रमण हटाया जाएगा कई लोगों का सामान जब्त किया तो कुछ लोगों पर अर्थदंड भी लगाएंगे सीमा रेखा के बाहर कोई व्यापारी सामान ना रखें ।
    प्रदीप भदोरिया, सीएमओ शुरू

    Share:

    जानलेवा हमलावरों को 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास

    Sun Jan 1 , 2023
    पांच-पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गंजबासौदा। प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने हत्या के प्रयास मारपीट बलवा के 22 आरोपितों को 5-5वर्ष का सश्रम कारावास और पांच -पांच हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। जबकि एक आरोपित नाबालिग होने से उसका मामला विदिशा बाल न्यायालय में विचाराधीन बताया गया है। सजा के तत्काल वाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved