img-fluid

दूसरे दिन भी चला ननि का बुल्डोजर

May 12, 2022

  • जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी

जबलपुर। मढ़ाताल गुरूद्वारा के समीप स्थित विवादित व जर्जर मकान को ढहाने की कार्रवाई गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हाई कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मकान मालिक सहित इसमें रह रहे आठ किरायेदारों में हड़कंप मचा है। कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देश के परिपालन में की जा रही है इसलिए ज्यादा हंगामा और विरोध नहीं हो रहा है, हालांकि हंगामे और विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अधिकािरियों की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ननि अधिकारियों ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दो फरवरी 2022 को दिए आदेश के परिपालन में मढ़ाताल क्षेत्र गुरूद्वारा के समीप स्थित भवन क्रंमाक 517 को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। परिसर में अलग अलग 9 मकान थे।


जिसमें से 4 गत् दिवस बुधवार को तोड़े गए, जबकि 5 मकान आज तोड़े जा रहे है। उक्त मकान जर्जर हो गया था। भवन स्वामी सुनीता शुक्ला सहित इसमें रह रहे करीब आठ परिवारों को पूर्व में नोटिस जारी किए जा चुके थे। मकान करीब पांच हजार वर्गफुट में हैं। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर मकान को तोडऩे की कार्रवाई की जा रही है। मकान तोडऩे की कार्रवाई के दौरान पिछले बार हुए हंगामे से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन व पुलिस पहले से सर्तक रहे। तीन पत्ती से यातायात थाने तक की तरफ का मार्ग प्रतिबंधित कर दिया गया है। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से सीएसपी कोतवाली, ओमती, थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

Share:

दौड़ में दम तोड़ रहे भविष्य के आरक्षक

Thu May 12 , 2022
भीषण गर्मी : दूसरे युवक की भी हुई मौत, 2 जून तक रोकी गई पुलिस आरक्षक की शरीरिक दक्षता परीक्षा जबलपुर। भीषण गर्मी के रांझी स्थित एसएएफ में चल रहीं पुलिस आरक्षक भर्ती की शरीरिक परीक्षा में शामिल हुए दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया है। दौड़ में शामिल दोनों युवकों के दम तोडऩे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved