नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में नंदिनी दूध (Nandini Milk) और दही के दाम में बढ़ोतरी हो गई। अब लोगों को प्रति लीटर दूध और दही के लिए 4 रुपये अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। बढ़े हुए दाम से आई रकम किसानों के हिस्से में जाएगी। राज्य में बढ़ी हुई कीमत 1 अप्रैल से लागू होगी।
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें नंदिनी डेयरी के दूध-दही के दाम को बढ़ाने का फैसला लिया गया। इसे लेकर पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने कहा कि मंत्रिमंडल की मीटिंग में दूध उत्पादन और प्रसंस्करण की लागत को देखते हुए राज्य में डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करने के लिए नंदिनी दूध और दही के विक्रय मूल्य में 4 रुपये प्रति लीटर किलोग्राम की वृद्धि करने पर सहमति व्यक्त की गई।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि मूल्य संशोधन राशि सीधे राज्य के दूध उत्पादकों तक पहुंचे। इसके अलावा 26 जून 2024 से नंदिनी दूध के प्रत्येक 1 लीटर के लिए 2 रुपये की मूल्य वृद्धि को वापस लेने और पहले की तरह 500 मिली और 1 लीटर पैकेज में 4 रुपये के वर्तमान मूल्य संशोधन को अपनाकर बिक्री के लिए कदम उठाने की जानकारी दी गई है।
अब नंदिनी टोंड मिल्क प्रति लीटर 42 रुपये से बढ़कर 46 रुपये हो जाएगा। जहां होमोजिनाइज्ड टोंड मिल्क की कीमत 43 रुपये से बढ़कर 47 रुपये होगी तो वहीं गाय का दूध यानी ग्रीन पैकेट के लिए 46 रुपये के बजाए 50 रुपये वसूला जाएगा। शुभम दूध 48 रुपये से बढ़कर 52 रुपये हो जाएगा, जबकि दही प्रति लीटर 50 रुपये से बढ़कर 54 रुपये में मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved