कोलकाता। नंदीग्राम मामले(Nandigram Case) पर चुनाव आयोग (election Commission) ने बड़ी कार्रवाई (Big action) करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय (Security Director Vivek Sahay) को पद से हटा दिया (Remove from office) है। चुनाव आयोग (election Commission) ने कहा कि ममता की z+ सुरक्षा के लिए सुरक्षा निदेशक (Security director) के रूप में अपने प्राथमिक कर्तव्य के निर्वहन में विफल रहने के लिए एक सप्ताह के भीतर सहाय के खिलाफ आरोप तय होना चाहिए। वहीं इसके चुनाव आयोग (election Commission) ने ईस्ट मिदनापुर के डीएम विभू गोएल (East Midnapore DM Vibhu Goel) और एसपी प्रवीण प्रकाश (SP Praveen Prakash) को भी पद से हटा दिया है। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने अपने कर्तव्य में भारी लापरवाही दिखाई।
वहीं निर्वाचन आयोग इस घटना के बाद स्टार प्रचारकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था और मानक प्रोटोकॉल को लेकर एहतियातन निर्देश जारी करने पर भी विचार कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved