img-fluid

योगेश्वर टेकरी स्थित महादेव मंदिर के नंदी को तोड़ा

December 07, 2022

  • सुबह खबर लगते ही हिंदूवादी नेता सहित पार्षद और लोगों की भीड़ लगी-कोतवाली थाने को घेरा -नारेबाजी भी हुई

उज्जैन। रात में क्षीरसागर स्थित योगेश्वरी टेकरी सुनसान हो जाती है और आज सुबह यहाँ के एक मंदिर में नंदी प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली तथा इसके बाद सूचना मिलने पर लोग इक_ा हो गए और कुछ लोग कोतवाली थाने पहुँचे और वहाँ उन्होंने नारेबाजी की। आम तौर पर इतनी ऊंचाई वाली टेकरी पर रात्रि में कोई जाता नहीं है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पुलिस के अनुसार कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की हरकत हो सकती है।


कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि क्षीरसागर क्षेत्र में योगेश्वर टेकरी पर स्थित भगवान योगेश्वर महादेव मंदिर के बाहर स्थापित नंदीजी की प्रतिमा देर रात अज्ञात तत्वों ने उखाड़ी और प्रतिमा को तोड़कर वहीं फैंक दिया। उक्त वारदात के बाद आरोपी वहाँ से भाग निकले। आज सुबह 7 बजे मंदिर के पुजारी प्रकाश रावल रोज की तरह पूजन के लिए पहुँचे तो नदी प्रतिमा गायब मिली और मंदिर के समीप ही उक्त प्रतिमा चार टुकड़ों में पड़ी हुई थी। इस बात की खबर लगते ही वहाँ भीड़ लगना शुरू हो गई। मौके पर भाजपा पार्षद रजत मेहता, सुशील श्रीवास, हेमंत दुबे, अनिल पाँचाल, मुकेश चंद्रावत, हर्षवर्धन सहित अन्य लोग इक_ा हो गए और कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। टेकरी क्षेत्र में रहने वाले हर्षवर्धन ने बताया कि रात में कुछ लोगों को उसने टेकरी पर जाते हुए कैमरे में कैद किया था जो उसने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सीएसपी ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि लोगों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मौके पर जाकर सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Share:

भाजपा के 3 विधायकों के क्षेत्र में MPRDC बिछा रही 134 करोड़ की घटिया सड़क

Wed Dec 7 , 2022
अफसरों ने दबाई शिकायत, नए पीएस ने आते ही बना दी जांच कमेटी, हड़कंप भोपाल। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के 3 विधायकों के चुनाव क्षेत्र में सड़क निर्माण से जुड़ी सरकारी एजेंसी एमपीआरडीसी करीब 134 करोड़ की लागत से घटिया सड़क बिछाने का काम करा रही है। सड़क का निर्माण दिल्ली की कंपनी ब्रिज गोपाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved