भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिव मंदिरों में नंदी की मूर्ति द्वारा दूध और जल पिए जाने की खबर ने भक्तों में हलचल मचा दी है। शिव मंदिर में स्थापित नंदी जी की प्रतिमा (Nandi’s statue) पानी और दूध पी रही हैं। लोगों का कहना है कि नंदी दूध पी रहे हैं, इंटरनेट मीडिया (internet media) पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे।
महादेव मंदिर (Mahadev Temple) सहित प्रमुख मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही स्थिति रही। दोपहर 1 बजे से दूध और पानी पिलाने का कारवा शुरू हुआ, जो शाम तक चलता रहा। शिव भगवान (lord shiva) के वाहन नंदी को दूध पिलाने के लिए प्रदेश के साथ ही इंदौर के शिव मंदिरो में लोग पहुंचे। हाथ में लोटे, कटोरी और गिलास (bowl and glass) में दूध लिए महिलाओं का जमावड़ा कई शिव मंदिरों के बाहर नजर आया। अधिकांश लोग इंटरनेट मीडिया पर वीडियो को देखकर पहुंचे थे।
भारत चमत्कारों का देश है। समय-समय पर इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रही हैं। भक्त की आस्था प्रबल हो, तो नंदी जल व दूध ग्रहण कर सकते हैं। उज्जैन में भगवान कालभैरव नित्य मदिरा पान करते हैं, इसलिए इस घटना को झुठलाया नहीं जा सकता है। फिलहाल महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में ऐसा कोई भी घटनाक्रम सामने नहीं आया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved