• img-fluid

    नानाखेड़ा थाना पूरा भरा गया बैठने को जगह नहीं

  • May 20, 2022

    • कल डीआईजी और एसपी पहुँचे तो स्टॉफ ने ढेरों समस्याएँ बता दी

    उज्जैन। कल डीआईजी और एसपी निरीक्षण करने के लिए नानाखेड़ा थाने पहुँचे जहाँ उन्हें पूरा थाना भरा मिला। थाना परिसर के आसपास जब्ती के वाहन और इतना सामान इक_ा हो गया है कि बैठने तक की जगह नहीं है और तीन कमरों के थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने दोनों अधिकारियों को ढेरों परेशानियाँॅ बताई जिसका निराकरण करने का आश्वासन दोनों अधिकारियों ने दिया। डीआईजी अनिल कुशवाह और एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला कल शाम निरीक्षण करने के लिए नानाखेड़ा थाने पहुँचे। इस दौरान वहाँ उन्हें पूरा थाना परिसर जब्ती के वाहनों और अन्य सामानों से भरा मिला।


    थाने के कमरों में बैठने की जगह उपलब्ध नहीं थी और पुलिसकर्मी बाहर के परिसर में टेबल लगाकर काम करते दिखाई दिए। इस दौरान थाना स्टॉफ ने थाने का भवन छोटा होने की समस्या उन्हें बताई और उन्हें कहा कि यहाँ गर्मी में पूरा स्टॉफ बेहाल हो रहा है। थाने के लिए नया भवन बनाकर दिया जाए। इसी तरह दोनों अधिकारियों ने नागझिरी थाने का भी निरीक्षण किया और यहाँ पर रजिस्टर चेक किया। उल्लेखनीय है कि नागझिरी थाना भवन अभी नया ही बनकर तैयार हुआ है और पिछले साल ही इसका लोकार्पण हुआ था।

    Share:

    कोट मोहल्ला में गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद रिफिलिंग करने वाले पर प्रकरण दर्ज

    Fri May 20 , 2022
    खुद घायल हो गया-अस्पताल से छुट्टी होते ही पुलिस करेगी गिरफ्तार-धमाके बाद दो दुकानों की दीवारें ढह गई थीं सालों से चला रहा था अवैध रिफिलिंग सेंटर उज्जैन। कोट मोहल्ला स्थित एक मकान में कल दोपहर गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दौरान जोरदार विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में दो दुकानों की दीवारें ढह गईं, वहीं 6 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved