उज्जैन। स्वास्थ्य विभाग की आज सुबह जारी हुई कोरोना बुलेटिन में उज्जैन शहर सहित दो तहसीलों में कोरोना के 157 नये मरीज और मिल गए, इन्हें मिलाकर एक्टिव केस 974 तक पहुँच गए हैं। हाल ही में आए नये कोरोना मरीजों में नानाखेड़ा खेड़ा और नागझिरी क्षेत्र की दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में ज्यादा मरीज मिले हैं। पिछले एक सप्ताह से यह दोनों क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बने हुए हैं। इनके अलावा शहरी क्षेत्र की 160 से ज्यादा कॉलोनियों में संक्रमण फैल चुका है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच आज सुबह फिर जिले में 157 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। कल दिनभर में 2224 सेम्पल कलेक्ट कर कोरोना जाँच के लिए भेजे गए थे। 157 नये पॉजीटिव केसों में से 155 मामले उज्जैन शहर के हैं जबकि 1 मरीज महिदपुर में पॉजीटिव आया है और दूसरा घटिया तहसील में मिला है।
होम आईसोलेशन की संख्या हजार की ओर बढ़ रही
आज आए 157 नये केस के बाद हालांकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 20 तक पहुँच गई है लेकिन 954 एक्टिव मरीजों को अभी भी होम आईसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है। यह आंकड़ा अब 1 हजार के करीब पहुंच गया है। पहली तथा दूसरी कोरोना लहर के बाद यह पहली बार देखने में आ रहा है कि एक पखवाड़े में ही होम आईसोलेशन में उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या हजार तक पहुँचने वाली है।
ठीक ढंग से नहीं हो रही सख्ती इसलिए बढ़ रहे मामले
एक सप्ताह पहले तीसरी लहर की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन ने जोर-शोर से बगैर मास्क वालों को पकड़कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू की थी लेकिन यह मात्र एक-दो दिन चलने के बाद बंद कर दी गई। अब शहर में कहीं भी बिना मास्क पहने लोगों को नहीं रोका जा रहा है और कई लोग बगैर मास्क लगाए ही बाजारों में घूमते दिखाई दे रहे हैं, वहीं दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। इधर पिछले 5 दिनों से लगातार 100 से ज्यादा कोरोना पॉजीटिव मरीज निकल कर सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस कप्तान को इस ओर ध्यान देकर कोरोना गाईड लाईन का पालन लोगों से कराना चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved