img-fluid

10 दिन पहले तक जुड़वा सकेंगे मतदाता सूची में नाम, इस बार डाक मत पत्र की जगह वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल कर सकेंगे ड्यूटी में लगे कर्मचारी

March 18, 2024

इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ कुछ किए परिवर्तनों की जानकारी भी दी थी, जिसमें 80 की बजाय 85 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गोंको घर बैठे मतदान की सुविधा देने के अलावा चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को भी डाक मतपत्र के अलावा वोटिंग मशीन से भी मतदान की सुविधा रहेगी। दूसरी तरफ नामांकन दाखिल होने के 10 दिन पूर्व तक सूची में नाम भी जुड़वाने के आवेदन दिए जा सकेंगे। वहीं जीपीएस आधारित सी-विजिल एप में दो मिनट का वीडियो या फोटो अपलोड किए जा सकेंगे, जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक आयोग को अपनी शिकायत भेज सकेंगे।


मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है, जिसमें इंदौर में मतदान की प्रक्रिया 13 मई को होगी और उसके पूर्व 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ 25 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नामांकन-पत्र जमा कर सकेंगे। नामांकन-पत्र (nomination letter) जमा होने की तारीख यानी 18 अप्रैल से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में कोई भी पात्र नागरिक अपना नाम जुड़वाने का आवेदन दे सकेगा, अगर उसका नाम पूर्व में नहीं जुड़ पाया हो या छुट गया हो। कलेक्टर आशीष सिंह ने धारा 144 के तहत तमाम प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी कर दिए हैं और वाहन, आमसभा, जुलूस हेलिपेड सहित अन्य कार्यों की अनुमति भी लेना पड़ेगी। वहीं दूसरी तरफ रेसीडेंसी, सर्किट हाउस सहित पीडब्ल्यूडी, वन विभाग सहित अन्य के सभी विश्राम गृहों के साथ-साथ रविन्द्र नाटयगृह, लता मंगेश्कर ऑडिटोरियम और केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के होलिडे होम्स को भी अधिग्रहित कर लिया है। अब इन विश्राम गृहों का उपयोग राजनीतिक गतिविधियों के लिए नहीं किया जा सकेगा। साथ ही इंदौर जिले को साइलेंस झोन भी घोषित कर दिया है।

Share:

रोबोट से एमजी रोड तक मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर यूआरसी कंस्ट्रक्शन ही बनाएगी

Mon Mar 18 , 2024
सुपर कॉरिडोर पर भी तैयार किया है, ट्रैक इस बार आरवीएनएल के साथ ही साझेदारी में टेंडर भरकर ५४३ करोड़ का ठेका किया हासिल इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (metro project) में अभी गांधी नगर से लेकर सुपर कॉरिडोर, एमआर-10 (Super Corridor, MR-10) होते हुए विजय नगर, रेडिसन चौराहा से रोबोट तक 11 किलोमीटर के एलिवेटेड कॉरिडोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved