भोपाल। प्रदेश में एक नवंबर (Noember) से मतदाता सूची (Voter List) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलेगा। इसमें नए मतदाताओं के नाम जोडऩे के साथ अपात्रों के नाम हटाए जाएंगे। इस काम को बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) ( booth level officer) अंजाम देंगे। इसके लिए प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। इसे देखते हुए तय किया गया है कि अब इनके तबादले नहीं होंगे। वहीं, एक नवंबर से कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार ( collector, tehsildar, unsurpassed tehsildar) के तबादले करने के लिए भी निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी। दरअसल, मतदाता सूची के काम में इन सबकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में निर्वाचन आयोग मतदाता सूची का प्रकाशन करेगा। इसके लिए एक नवंबर (November) को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जाएगा। सूची में नाम शामिल कराने, मृत व्यक्तियों और दो जगह की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे। इसके लिए बूथ लेवल आफिसर घर-घर जाकर मतदाता का सत्यापन करेंगे। इस दौरान सूची में शामिल किए जाने वाले नए मतदाताओं की जानकारी भी एकत्र की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि बूथ लेवल आफिसर को 30 सितंबर के पहले प्रशिक्षण दिलाया जाए और प्रतिवेदन भी भेजा जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved