img-fluid

नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी बनी CSIR की पहली महिला महानिदेशक, ऐसे शुरू किया था करियर

August 07, 2022

नई दिल्ली. वरिष्ठ वैज्ञानिक नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी (Nallathambi Kalaiseelvi) वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की पहली महिला महानिदेशक(first woman director general) बन गई हैं. सीएसआईआर देशभर के 38 अनुसंधान संस्थानों का एक संघ है. कार्मिक मंत्रालय (Ministry of Personnel) के शनिवार को जारी एक आदेश के अनुसार, वह शेखर मांडे का स्थान लेंगी, जो अप्रैल में सेवानिवृत्त हो गए. मांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद जैवप्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश गोखले को सीएसआईआर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. लिथियम आयन बैटरी के क्षेत्र में अपने काम से ख्याति पाने वाली कलाइसेल्वी अभी तमिलनाडु (Tamil Nadu) के करईकुडी में सीएसआईआर-केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान (सीईसीआरआई) की निदेशक हैं.


कलाइसेल्वी वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग की सचिव का प्रभार भी संभालेंगी. उनकी नियुक्ति दो साल की अवधि के लिए है. कलाइसेल्वी ने सीएसआईआर में अपनी नौकरी की शुरुआत करते हुए संस्थान में अच्छी-खासी साख बनाई और फरवरी 2019 में सीएसआईआर-सीईसीआरआई का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं. उन्होंने इसी संस्थान में प्रवेश स्तर के वैज्ञानिक के तौर पर अनुसंधान में अपना करियर शुरू किया था. तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के छोटे-से शहर अंबासमुद्रम की रहने वाली कलाइसेल्वी ने तमिल माध्यम से स्कूली शिक्षा प्राप्त की. उनका कहना है कि इससे उन्हें कॉलेज में विज्ञान की अवधारणाओं को समझने में मदद मिली.

कलाइसेल्वी का 25 साल से ज्यादा का अनुसंधान कार्य मुख्यत: विद्युत रासायनिक ऊर्जा प्रणाली, खासतौर से इलेक्ट्रोड के विकास पर केंद्रित रहा है. वह अभी सोडियम-आयन/लिथियम-सल्फर बैटरी और सुपरकैपेसिटर के विकास पर काम कर रही हैं. कलाइसेल्वी ने ‘नेशनल मिशन फॉर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी’ में अहम योगदान भी दिए हैं. उनके नाम पर 125 से अधिक शोध पत्र और छह पेटेंट हैं. उन्होंने उसी संस्थान में प्रवेश स्तर के वैज्ञानिक के रूप में शोध में अपना करियर शुरू किया था.

Share:

ब्रेकअप के बाद फिर साथ दिखे राकेश बापट और शमिता शेट्टी, फैंस को खूब पसंद आया रोमांटिक अंदाज

Sun Aug 7 , 2022
नई दिल्‍ली। अपने ब्रेक-अप की घोषणा से सुर्खियां बटोरने के बाद, शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) और राकेश बापट (Raqesh Bapat) एक बार फिर इंटरनेट पर छाए हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. सोशल मीडिया पर एक्स कपल ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया था. लेकिन, ब्रेकअप के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved