• img-fluid

    नकुलनाथ ने यूपी चुनाव परिणाम को बताया निराशाजनक, कहा- शिवराज सिंह से करूंगा मुलाकात

  • March 12, 2022

    छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा (Chhindwara) से कांग्रेस (Congress) के युवा सांसद नकुलनाथ (Nakulnath) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आए चुनाव परिणामों (election results) को लेकर कहा है कि परिणाम बेहद निराशाजनक आए हैं. किन्तु जनता का फैसला ही अंतिम और सर्वमान्य होता है. जिसे स्वीकारते हुए आने वाले समय में कहां गलतियां हुई है, उस पर मंथन किया जाएगा साथ ही गलतियों को सुधारा जाएगा.

    दरअसल सांसद नकुलनाथ अपने छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के पांच दिवसीय दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने अपने निजी निवास शिकारपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम उत्तरप्रदेश में हुई गलतियों से सीख लेंगे.


    सीएम शिवराज से मुलाकात करेंगे
    छिंदवाड़ा का मास्टर प्लान सालों से अटका हुआ है. इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा किसी भी शहर के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करना बहुत आवश्यक है, लेकिन छिंदवाड़ा का मास्टर प्लान अभी तक नहीं आया है. उन्होंने कहा मास्टर प्लान दो साल पहले ही बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन इसे अटका कर रखा गया है. उन्होंने मीडिया से कहा कि अगले दौरे में भोपाल पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे.

    घर चलो अभियान पहले से चल रहा
    कांग्रेस के घर चलो, घर-घर चलो अभियान को लेकर सांसद नकुलनाथ ने कहा कांग्रेस का यह अभियान बहुत पहले से चल रहा है. सौंसर में उन्होंने एक दिन पहले ही घर चलो, घर-घर चलो अभियान के तहत अपने जिले वासियों के घरों तक पहुंचकर उनका हाल जाना साथ ही कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास और भाजपा ने द्वारा जिले के रोके विकास पर चर्चा की है.

    Share:

    शाहनवाज हुसैन का तंज कहा- प्रियंका गांधी ने यूपी में पार्टी को जीरो पर आउट होने से बचाया

    Sat Mar 12 , 2022
    नई दिल्ली। बिहार सरकार में मंत्री (Minister in Bihar Government) और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता (BJP National Spokesperson) शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि UP समेत चार राज्यों में जो BJP की जीत इसलिए हुई है, क्योंकि पीएम मोदी (PM Modi) ने देश में हर क्षेत्र में विकास किया. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री गरीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved