img-fluid

सांवेर के खेत में मिला निर्वस्त्र धड़

October 03, 2022

मुंडी-हाथ कहीं और फेंक गए
अवैध संबंध में मारने का शक
इंदौर। जिले में एक और दिल दहला देने वाला हत्याकांड हुआ, जिसमें हत्यारे हाईवे से 100 मीटर अंदर एक युवक का बिना हाथ का धड़ फेंक गए। मुंडी और हाथ नहीं मिले हैं। धड़ भी निर्वस्त्र पड़ा मिला। आशंका है कि अवैध संबंध और प्रेम प्रसंग में हत्या की गई।
सांवेर पुलिस ने बताया कि हाईवे से 100 मीटर अंदर तराना गांव जाने वाले रोड पर आज सुबह एक धड़ मिला। प्रारंभिक जांच में ही मामला हत्या का लग रहा है। आशंका है कि हत्यारों ने युवक की कहीं और हत्या कर मुंडी और हाथ काटकर यहां धड़ फेंका है। जिस जगह धड़ मिला है, वहां हरी घास होने के चलते किसी वाहन के टायरों के निशान अभी नहीं दिख रहे हैं, लेकिन धड़ जिस अवस्था में पड़ा मिला उससे लग रहा है कि उसे चार पहिया वाहन से लाकर यहां फेंका गया होगा। हत्यारों ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके कपड़े भी निकाल लिए। ऐसी जघन्य हत्या अवैध संबंधों में होती है।
मुंडी और हाथों की तलाश…एफएसएल टीम मौके पर पहुंची
हत्या की सूचना के बाद सांवेर टीआई मोहन मालवीय सहित एफएसएल की टीम मौेक पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के इलाकों में युवक के मुंडी और हाथों की तलाश की जा रही है। एफएसएल की टीम मौके पर हत्या से जुड़े सबूत तलाश रही है। वहीं पुलिस आसपास के इलाकों से लापता युवकों की तलाश कर रही है।
ऐसी तीसरी हत्या…


इससे पहले एरोड्रम थाना क्षेत्र में भी बोरे में एक शव मिला था। उसकी पहचान बाणगंगा निवासी एक व्यक्ति के रूप में हुई थी। यह हत्या अवैध संबंधों में चलते हुई थी। उसे उसके भानजे ने मौत के घाट उतारा था। उक्त हत्याकांड से पहले खजराना में चंदन नगर क्षेत्र के रहने वाले किन्नर जोया का शव भी मिला था, जिसे भी संबंध बनाने के प्रयास में खजराना के एक सिरफिरे ने मौत के घाट उतारा और शव के टुकड़े कर स्टार चौराहे के पास फेंक दिया था।

Share:

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज से जम्म दौरे पर, घाटी में हाई अलर्ट जारी

Mon Oct 3 , 2022
जम्मू । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम जम्मू पहुंचेंगे। वो जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विकास की सौगात देंगे। शाह भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) नियंत्रण रेखा से सटे राजौरी और बारामुला जिलों में दो जनसभाएं करेंगे। गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved