फिलाडेल्फिया। अमेरिका(America) के फिलाडेल्फिया शहर में हर साल नेकेड बाइक राइड का आयोजन (Organized Naked Bike Ride) किया जाता है लेकिन इस बार यह आयोजन खास होगा. इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी अपने शरीर पर किसी भी तरह का कपड़ा नहीं पहनेंगे लेकिन उन्हें मुंह पर मास्क जरूर (mask required) लगाना होगा.
इसका मतलब ये हुए कि हजारों की संख्या में इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी ना पैंट शर्ट और ना ही कोई अन्य वस्त्र पहनेंगे. यहां तक की उन्हें अंडरवियर भी पहनने की इजाजत नहीं होगी लेकिन इस दौरान उन्हें कोरोना वायरस प्रोटोकॉल(Corona Virus Protocal) की वजह से मुंह पर मास्क जरूर लगाना होगा. पूरे शरीर मास्क के अलावा कोई दूसरा कपड़ा नहीं होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved