मुंबई । भारत और पाकिस्तान के बीच (Between India and Pakistan) 1971 की लोंगेवाला लड़ाई (1971 Longewala Battle) के युद्ध नायक (War Hero) नाइक भैरों सिंह (Naik Bhairon Singh) का जोधपुर में (In Jodhpur) 81 वर्ष की आयु में (At the Age of 81) निधन हो गया (Passed Away) ।
उनके किरदार को 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ में अभिनेता सुनील शेट्टी ने निभाया था। बीएसएफ के आधिकारिक हैंडल ने ट्विटर के जरिए अपने युद्ध नायक के निधन की खबर साझा की है।
डीजी बीएसएफ और सभी रैंकों ने 1971 के युद्ध के दौरान लोंगेवाला युद्ध के नायक नाइक (सेवानिवृत्त) भैरों सिंह, सेना पदक के निधन पर शोक व्यक्त किया। बीएसएफ के ट्वीट को शेयर करते हुए सुनील शेट्टी ने लिखा, “रेस्ट इन पावर नाइक भैरों सिंह जी। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved