नागपुर । महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में 62 वर्षीय पिता ने बेटे के पैर की मालिश (Foot massage) करने से इनकार दिया, जिससे गुस्साए व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने घर में उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना नागपुर के नवाबपुरा इलाके में शनिवार शाम को हुई थी। उन्होंने बताया कि 33 वर्षीय बेटे कुशल उर्फ इंगा शेंडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि कुशल आपराधिक पृष्ठभूमि से है। उसके पिता दत्तात्रेय शेंडे ने उसके पैरों की मालिश करने से मना कर दिया था, जिसके बाद कुशल ने उनकी छाती, पेट, पसलियों और सिर पर लात और घूंसे मारे। शेंडे के बड़े बेटे प्रणव ने अपने पिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन कुशल ने उसे धमकी दी।
अधिकारी ने बताया कि प्रणव मदद मांगने के लिए अपने पड़ोसी के घर भागा, लेकिन जब वह वापस लौटा तो देखा कि पिता गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश पड़े थे, जिसके बाद शेंडे को मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कुशल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक अदालत ने उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved