भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) और इंदौर में लूट की वारदातो को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को क्राइम ब्रांच (crime branch) टीम ने नागपुर से दबोचने मे सफलता हासिल की है। सुत्र बताते है कि लुटेरे प्रदेश के कई शहरों में वह लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों में शामिल एक बदमाश नागपुर में हथकड़ी समेत फरार हो चुका है। हिरासत मे आये एक बदमाश पर जहॉ चोरी और लूट के छह दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं दूसरे बदमाश पर भ्ज्ञी चोरी और लूट के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कोहेफिजा (kohefiza) इलाके में एक्टिवा सवार दो बदमाशों ने महिलाओं के गले से चेन लूट ली थी। दोनों ही बदमाशों पर पुलिस ने 60 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पड़ताल में पुलिस को पता चला कि इन बदमाशों ने इससे पहले चार लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। इंदौर और भोपाल पुलिस दोनों की बदमाशों की सर्चिंग में लगी हुई थी।
इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को पुलिस नागपुर (Nagpur) से इनपुट मिला और टीम ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया। साथ ही पुलिस ने उनके पास से लूट का माल भी बरामद कर लिया। पुलिस अन्य चोरी और लूट की वारदातों को लेकर भी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। फिलहाल क्राईम ब्रांच टीम भोपाल नहीं लौटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved