आष्टा। चैरसिया (तंबोली) समाज आष्टा द्वारा समाज के महापर्व नागपंचमी का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से चैरसिया दिवस के रूप में गीतांजली गार्डन आष्टा में मनाया गया, जिसमें समाज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आये लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम समाज के सभी लोगो ने गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके पश्चात चैरसिया समाज के कुलदेव नागदेवता एवं नाना देवी की पूजन व आरती की गई। कार्यक्रम का संचालन कर रहे धर्मेन्द्र चैरसिया एवं प्रदीप मोंटी चैरसिया ने समाज की गौरवगाथा कहते हुए कहा कि चैरसिया समाज नागदेव को अपना आराध्य मानते है। मान्यता है कि भगवान नाग उनके व्यापार व्यवसाय में वृद्धि करते हैं, और सर्वप्रथम शेष नाग की धर्मपत्नी नागलक्ष्मी के दर्शनो का सौभाग्य भी चैरसिया समाज को ही मिला था। नागपंचमी पर्व को चैरसिया समाज के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। उदबोधन उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें समाज के छोटे-छोटे बच्चो द्वारा गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुती दी गई। बाहर से पधारे समाज के अतिथिगणो का समाज के अध्यक्ष जगदीश चैरसिया, ग्रामीण उपाध्यक्ष मिश्रीलाल चैरसिया, सचिव रमेशचंद चैरसिया एवं युवा संगठन अध्यक्ष राजेन्द्र चैरसिया, उपाध्यक्ष शुभम चैरसिया, निलेश चैरसिया, सचिव चेतन चैरसिया, निसांत चैरसिया सहित समिति के सभी सदस्यो ने स्वागत सम्मान किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved