• img-fluid

    नागझिरी और चिमनगंज मंडी पुलिस ने 10 बदमाशों को वारदात से पहले पकड़ा

  • June 01, 2022

    • एमआर-5 रोड से 5 बदमाशों को हथियार सहित पकड़ा-नागझिरी से भी बदमाश पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते गिरफ्तार हुए

    उज्जैन। कल रात नागझिरी क्षेत्र से पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद 5 बदमाशों को हनुमान मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया। उनके पास चाकू, तलवार और मिर्च पावडर बरामद हुआ। इसी तरह एमआर-5 रोड से पुलिस ने पाँच बदमाशों को पकड़ा जिनके पास से भी हथियार और सरिये जब्त किए गए। आरोपी नागझिरी और एमआर-5 रोड के पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस ने पहले ही दबोच लिया। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि कल देर रात सूचना मिली थी कि एमआर-5 रोड पर स्थित रणकेश्वर महादेव मंदिर के पास कुछ बदमाश बैठे हैं तथा किसी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर रवाना हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।


    मौके से बदमाशों के पास से पुलिस ने दो चाकू, दो सरिये, मिर्च पावडर और बाईकें जब्त कीं। पकड़ाए आरोपियों को थाने लाया गया जहाँ उन्होंने बताया कि वे एमआर-5 रोड स्थित रुकमणि पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे लेकिन इसके पहले ही पुलिस के हाथ आ गए। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए आरोपियों के नाम शाहरुख निवासी यादव कॉलोनी, वसीम निवासी विराट नगर, धीरज ठाकुर निवासी गांधी, राजकुमार और नूर मोहम्मद बताए। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनके अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। इसी तरह कल रात नागझिरी थाना पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के झामेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित हनुमान मदिर के सामने पार्क के पास कुछ बदमाश बैठकर वारदात की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके लिए रवाना हो गई। मौके पर पार्क में पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। बदमाशों की तलाशी ली तो उनके पास से चाकू, तलवार, छुरे और मिर्ची पावडर जब्त हुआ। पुलिस पाँचों बदमाशों को थाने लेकर पहुंची तथा पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे देवास रोड के भूषण पैट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से 4 मोटरसायकल भी पुलिस जब्त की है। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए आरोपी रिकार्डधारी बदमाश हैं और उन्होंने अपने नाम अश्विनी, सुनील निवासी मालनवासा, दिलीप निवासी हामूखेड़ी, रमेश हामूखेड़ी और विक्की निवासी इंदिरा नगर बताया। आरोपी नागझिरी तथा आसपास के क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनसे और भी वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

    Share:

    भागवत कथा में श्रीकृष्ण रुकमणि विवाह का प्रसंग सुनाया

    Wed Jun 1 , 2022
    पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुर ने कथावाचक का पाँडाल में किया सम्मान महिदपुर रोड। मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पं. उपाध्याय ने कृष्ण रुक्मणी विवाह के संबंध में उपस्थित श्रोताओं को बताया तथा कृष्ण रुक्मणी के विवाह का जैसे ही प्रसंग आया पंडाल में उपस्थित श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर रहे श्रोता खुशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved