• img-fluid

    Nagina Election Result: चंद्रशेखर आजाद 53,000 वोट से आगे, BJP के ओम कुमार को छोड़ा पीछे

  • June 04, 2024

    नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की नगीना सीट चंद्रशेखर की वजह से हॉट सीट बनी हुई है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने नहटौर से तीन बार के विधायक ओम कुमार को टिकट दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व जज मनोज कुमार और बीएसपी ने सुरेंद्र पाल को टिकट दिया है. अब इस सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है और रुझान आने लगे हैं.

    चंद्रशेखर आजाद 53,000 वोट से आगे हैं. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार ओम कुमार को पीछे छोड़ दिया है.


    नगीना लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की 17 आरक्षित लोकसभा सीटों में से एक है. यह सीट 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले ही अस्तित्व में आई थी. इस बार के चुनाव में नगीना सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें 60.75 फीसदी मतदान हुआ था.

    पिछले लोकसभा चुनाव में नगीना सीट पर बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चंद्र जाटव को जीत मिली थी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी डॉ.यशवंत सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. इस चुनाव में जहां बीएसपी कैंडिडेट को 5,68,378 वोट मिले थे, वहीं बीजेपी कैंडिंडेट को 4,01,546 वोट हासिल हुए थे. इस चुनाव में बीएसपी को पड़े हुए वोटों का 56.3 फीसदी वोट मिला था. बीएसपी कैंडिडेट की जीत का अंतर 1,66,832 था.

    Share:

    अधूरे निकले डाक मतपत्र भाजपाइयों ने ले ली आपत्ति

    Tue Jun 4 , 2024
    इन्दौर। आज जैसे-जैसे वीवीपैड (VVPT) खुलती जा रही हैं, वैसे-वैसे हर विधानसभा में नोटा (NOTA) के आकड़ों ने चौंका रखा है। नोटा ने चार विधानसभाओं में जोरदार झटका (Shock) दिया और चौथे राउंड के बाद साढ़े 6 हजार से अधिक वोट नोटा में डल चुके थे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र सांवेर (Sanwer) में भी करीब सवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved