• img-fluid

    नागिन 5 का नया टीजर रिलीज, इस दिन से कलर्स पर शुरु होगा सीरियल

  • August 06, 2020

    एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल नागिन का नया सीजन जल्द टीवी पर शुरु हो रहा है. नागिन के 5 वें सीजन का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. प्रोमो के साथ ही सीरियल की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है. नागिन का नया सीजन 9 अगस्त से शनिवार और रविवार रात 8 बजे टेलिकास्ट होगा.
    हिना खान ने सीरियल की शूटिंग पहले ही शुरु कर दी थी. हिना ने नागिन के सेट से अपनी ग्लैमरस फोटोज भी शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई, वहीं अब मोहित मल्होत्रा ने भी हिना को ज्वाइन कर लिया है और सीरियल की शूटिंग शुरु कर दी है.
    मोहित मल्होत्रा ने हाल ही में मेकअप रुम से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो शूट के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं. मोहित और हिना के अलावा सीरियल में एक्ट्रेस सुरभि चंदना और धीरज धूपर भी नजर आने वाले हैं.
    रिपोर्टस के अनुसार सीरियल में हिना खान का कैरेक्टर शॉर्ट टर्म के लिए हैं. कुछ एपिसोड के बाद हिना का कैरेक्टर खत्म कर दिया जाएगा, वहीं इसके बाद सुरभि चंदना सीरियल की कहानी को आगे बढ़ाती नजर आएंगी. वहीं धीरज धपूर भी सीरियल में नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं.
    धीरज का लुक अलाद्दीन खिलजी के लुक से मिलता जुलता है. मोहिता मल्होत्रा की बात करें तो वो सीरियल में हिना खान के लवर का रोल प्ले कर रहे हैं. सीरियल में सुरभि चंदना के अपोजिट कौन नजर आएगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.

    Share:

    46 साल बाद ऐसी बारिश, नजारा ऐसा जैसे मुंबई में समुद्र घुस गया हो

    Thu Aug 6 , 2020
    रातभर जुटे रहे ‘देवदूत’, यूं लोगों को बचाया निसर्ग तूफान से भी ज्यादा खतरनाक हालात मुंबई। मुंबई में मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर कहर ढाया है। पिछले दो दिन से जारी बारिश बुधवार को और बढ़ गई। तेज हवाओं और बारिश के कारण मुंबई में जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश से बदहाल जनजीवन के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved