नागदा। जैन सोशल ग्रुप मप्र रीजन के मासिक अवार्ड व सामूहिक क्षमापना कार्यक्रम खाचरौद में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नागदा जेएसजी ग्रुप को 13 अवार्ड मिले है।
सचिव सौरभ नागदा ने बताया कि इस वर्ष मप्र रीजन द्वारा हर माह अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की गई। नागदा ग्रुप ने सभी गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया और 13 अवार्ड प्राप्त किए। ग्रुप अध्यक्ष चपलोत के नेतृत्व में हर माह रीजन द्वारा दिए गए प्रकल्प को पूर्ण किया। खाचरौद के सत्यम शिवम सुंदरम परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नागदा से रीजन सचिव मुकेश धोका, रीजन खेल मंत्री शरद जैन, ग्रुप अध्यक्ष मनीष चपलोत, धर्मेंद्र बम, मनीष धाकड़, मयंक चपलोत, अंकुर जैन, अरविंद नाहर, एसएम सिसोदिया, सुभाष बाफना, कमल जैन, निलेश चौधरी, श्रैणिक बम, सुरेंद्र कांकरिया, संजय मुरडिया, आशीष पोखरना मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved