उज्जैन/नागदा। जिले के नागदा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को बिड़ला घराने के ग्रेसिम इंडस्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की हत्या हो गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नागदा पुलिस के अनुसार, ग्रेसिम कर्मचारी जयराम पुत्र रामदयाल कोरी की आजाद पूरा में मंगलवार को हत्या हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपित कन्हैयालाल प्रजापत को गिफ्तार कर लिया गया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश का कारण बताया जा रहा है। आरोपित ने लोहे के पाइप से हमला किया था।