- जिला स्तर पर बनेगी व्यापारी कल्याण बोर्ड की इकाई
नागदा। प्रदेशभर में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड की जिला स्तरीय इकाईयों का गठन होगा। नागदा से भी एक प्रतिनिधि को इस इकाई में शामिल करेंगे, जो आपकी समस्याओं को जिले, फिर जिले से राष्ट्रीय इकाई तक पहुँचाई जाएगी। व्यापारियों की समस्या को केंद्र सरकार के संज्ञान में लाएँगे और उसे हल करने का प्रयास करेंगे। यह बात किराना व्यापारी संघ के दिवाली मिलन समारोह में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के चेयरमैन सुनील सिंगी ने कही।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान ने कहा कि व्यापारियों के हितों के आवश्यक प्रयास किए जाएँगे। कार्यक्रम को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय चेंबर ऑफ कॉमर्स इंदौर मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, संरक्षक बंशीलाल राठी, शरण गर्ग, गोविंदलाल मोहता, रमेश जैन, सुरेंद्र कांकरिया, महिला मंडल संरक्षक मंजूबाला पोरवाल, अध्यक्ष प्रीति पोरवाल, यूथ ब्रिगेड, अध्यक्ष मयूर राठौर ने भी संबोधित किया। स्वागत गीत निर्मला शर्मा, जया राठी, प्रीति पोरवाल ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण संघ अध्यक्ष मनीष सालेचा ओरा ने दिया। संचालन विनयराज शर्मा ने किया। आभार महेंद्र राठौर ने माना।