मुंबई। साउथ (South) के सुपर स्टार नागार्जुन (Nagarjun) के अभिनेता पुत्र नागा चैतन्य (Naga Chetna) और उनकी पत्नी सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) के बीच तलाक हो गया है। चैतन्य की पत्नी सामंथा ने गुजारा भत्ता के 200 करोड़ रुपए लेने से इनकार कर दिया।
तलाक के बाद सामंथा ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से ज्यादा की दोस्ती हमारे संबंधों का मूल तत्व रही और हमें विश्वास है कि यह हमारे बीच एक विशेष बंधन को हमेशा बनाए रखेगी। हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा समर्थन करें और आगे बढऩे के इस समय में निजता का सम्मान करें। इसके पहले खबर आई थी कि तलाक (Divorce) के लिए सामंथा ने गुजारा भत्ता के लिए 200 करोड़ रुपए मांगे हैं, जिसका उन्होंने खंडन किया और कहा कि मुझे रिश्ता खत्म करने के लिए एक भी पैसा नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं काफी परेशान हूं और टूट चुकी हूं। मुझे प्यार और साथ की जरूरत थी और इसके अलावा मुझे कुछ भी नहीं चाहिए था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved