img-fluid

नागार्जुन ने तेलंगाना की मंत्री पर मानहानि का मुकदमा किया, जानिए विवाद की पूरी कहानी

October 04, 2024

मुंबई। तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) ने गुरुवार को तेलंगाना की मंत्री कोंडा सुरेखा (Telangana Minister Konda Surekha) के खिलाफ मानहानि का मुकदमा (Defamation Suit) दायर किया। उन्होंने अपने पुत्र नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर सुरेखा (Surekha) की टिप्पणी को लेकर यह कार्रवाई की। हालांकि, तेलंगाना की मंत्री ने अपने बयान को वापस ले लिया। उन्होंने कहा था कि दोनों के तलाक की वजह केटी रामा राव थे। नागार्जुन ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 356 के तहत नामपल्ली अदालत में सुरेखा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मंत्री की टिप्पणी ने उनके परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है।



अभिनेत्री सामंथा और उनके पूर्व पति, अभिनेता नागा चैतन्य ने तेलंगाना की मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके दावे झूठे हैं और अलग होने का निर्णय आपसी समझ से लिया था। कई अन्य फिल्मी हस्तियों चिरंजीवी, जूनियर एनटीआर, वेंकटेश, प्रकाश राज और खुशबू ने भी बयान के लिए मंत्री की आलोचना की।

कोंडा सुरेखा ने कहा कि मैं उनकी (केटी रामा राव) आलोचना कर रही थी। मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। परिवार का नाम लेना अनजाने में हुआ।

Share:

बिहार : ढाई करोड़ रिश्‍वतखोरी के मामले में NIA के डीएसपी गिरफ्तार, JDU नेत्री के बेटे से मांगी थी घूस

Fri Oct 4 , 2024
गया । बिहार (Bihar) के गया जिले (Gaya district) से बड़ी खबर सामने आ रही है। 20 लाख रुपए घूस (Bribe) लेते एनआईए के डीएसपी (NIA DSP) समेत दो एजेंट को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह मामला जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी से संबंधित है। गया शहर के एपी कॉलोनी स्थित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved