नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग बिग बजट फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का सभी को बड़ी बेकरारी के साथ इंतजार है. यह फिल्म अब तक की बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. इसे अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का फर्स्टलुक सामने आया था, जिसे देखकर हर कोई दंग था. वहीं अब फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल साउथ मेगास्टार नार्गाजुन (Nagarjuna) ने फिल्म की पूरी कहानी ही सबको सुना दी है.
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म के कलाकार नागार्जुन ने पिंकविला से बात करते हुए ‘ब्रह्मास्त्र’ की कहानी के मेन प्लॉट को रिवील कर दिया है. नागार्जुन (Nagarjuna) ने कहा है, ‘फिल्म को बहुत बड़े स्तर पर बनाया गया है. इसकी स्क्रिप्ट में आज के वक्त और वैदिक पीरियड को खूबसूरती से मिक्स किया गया गया है. मैं ब्रह्मास्त्र के बारे में ज्यादा तो नहीं बता सकता, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि यह 5000 साल पुराने एक अस्त्र के बारे में है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved