img-fluid

नगालैंड : जूको वैली में लगी आग को बुझाने में जुटी एनडीआरएफ की टीम

January 04, 2021

कोहिमा । जूको वैली में लगी आग को एक सप्ताह होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। नगालैंड और मणिपुर के सीमावर्ती इलाके कोहिमा जिला में स्थित जूको वैली में लगी इस आग को बुझाने के लिए राज्य और केंद्रीय एजेंसियां लगातार जुटी हुई हैं।

जूको वैली में आग को बुझाने के लिए प्रथम एनडीआरएफ, 12वीं बटालियन एनडीआरएफ के साथ ही कोहिमा जिला के दक्षिण कोहिमा एडीडीपी वी तोशे, नगा आर्मड पुलिस, स्थानीय पुलिस, एडीआरएफ, वन विभाग पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। इलाके में मोबाइल नेटवर्क बेहद खराब है, जिसके चलते सूचनाओं का आदान-प्रदान सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। राज्य सरकार के विशेष सलाहकार के साथ कोहिमा के जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ने 02 जनवरी को घाटी का दौरा करते हुए हालात का जायजा लिया था। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रशासन की ओर से जारी किया था।

एनडीआरएफ के सूत्रों के अनुसार आग टेम्पोफू और एलीफेंट गेट (मुख्य वैली के पास) जो नीचे घाटी की ओर उतर रही थी, उसे बीच के क्षेत्र में ही रोक दिया गया है। ट्रैकिंग मार्ग के साथ शेष क्षेत्र (व्यू प्वाइंट से बेस कैंप क्षेत्र तक) जहां पिछले दो से तीन दिनों से बड़ी आग लगी थी, वह पूरी तरह से थम गई है। वन रेंज अधिकारियों के साथ जखामा सिविल एसडीओ, दक्षिण एसडीपीओ जमीनी हालात पर नजर बनाए रखने के लिए आपस में पूरी तरह से समन्वय बनाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि जूको वैली में यह आग 29 दिसम्बर से लगी हुई है।

मणिपुर की तरफ एनडीआरएफ की टीमें जेएनवी, माओ, सेनापति (मणिपुर) से ईएसआई पहाड़ी के पूर्वी तरफ आग बुझाने में जुटी हुई हैं। सूत्रों को कहना है कि आग पर काबू पाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार 200 हेक्टेयर से अधिक इलाके में फैला जंगल जलकर अब तक राख हो गया है। आग को बुझाने में प्रथम बटालियन एनडीआरएफ की 05 टीमें व 12वीं बटालियन की 02 टीमें कुल 07 टीमें काम कर रही हैं। तीन टीम कोहिमा से व 04 टीम सेनापति जिला की ओर से काम कर रही हैं। नगालैंड साइड में आग पर कुछ पाया गया है जबकि मणिपुर की ओर से आग फैल रही है।

एनडीआरएफ के 200 से अधिक लोग ग्राउंड में काम कर रहे हैं। एयर फोर्स का हेलीकाप्टर और सेना के जवान भी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं। 31 दिसम्बर से हेलीकाप्टर से आग को बुझाने के लिए पानी डाला जा रहा है। जूको वैली में पहले भी आग लगी थी।

Share:

Google के इस एक बटन से कंपनी को हर साल होता है 8 अरब रुपए का नुकसान

Mon Jan 4 , 2021
अगर आप अपने फोन या लैपटॉप पर गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर फीचर के बारे में जानकारी होगी। जैसे किस तस्वीर को कैसे डाउनलोड किया जाएगा। इनकॉग्निटो टैब कैसे खोलें। या फिर किसी फेक न्यूज को पहचानना है तो क्या करें। जिसके बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved