img-fluid

समांथा को तलाक देने के फैसले पर नागा चैतन्य ने कहा- पछतावा नहीं

May 03, 2023

मुंबई (Mumbai) साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु और एक्टर नागा चैतन्य (Samantha Ruth Prabhu and actor Naga Chaitanya) के बीच तलाक (Divorce) हुए काफी समय गया है। अक्सर इन दोनों से जब तलाक (Divorce) के बारे में पूछा जाता है, तो समांथा (Samantha Ruth Prabhu ) सवालों का जवाब देती हैं, लेकिन नागा चैतन्य बोलने से मना कर देते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने तलाक के फैसले को लेकर अपने जवाब में कहा कि ‘मुझे जीवन में किसी बात का पछतावा नहीं है।’



नागा चैतन्य से एक इंटरव्यू में तलाक के फैसले के बारे में पूछा गया। इस पर अभिनेता ने कहा, “मुझे जीवन में किसी बात का पछतावा नहीं है, क्योंकि हर चीज मेरे लिए एक सबक रही है। मैंने इससे कुछ सीखा। मैंने भले ही दो या तीन अच्छी फिल्मों को ठुकरा दिया हो, लेकिन मुझे इसका भी कोई मलाल नहीं है।”

समांथा से तलाक के बाद नागा चैतन्य ने सोभिता धूलिपाला को डेट करना शुरू कर दिया है। हाल ही में दोनों की लंदन के एक रेस्टोरेंट में फोटो वायरल हुई थी। इसमें एक्ट्रेस कैमरे से अपना चेहरा छुपाती नजर आ रही थीं। नागा वहां शेफ से बात करते नजर आए।

 

 

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Wed May 3 , 2023
3 मई 2023 1. पगड़ी ओढ़े, पगड़ी छोड़े, कैसा मुर्दा आया, पड़ा धरा पर नाच दिखाए, अजब है इसकी काया.. उत्तर….लट्टू 2. गोल-गोल से छोटे फल हम, जो भी खाए वो माने… खाने लगो, ढेर सारा खा जाओ, स्वाद बस लोमड़ी जाने … उत्तर…..अंगूर 3. एक मुर्गा आता है, चल-चलकर रूक जाता है… चाकू लाओ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved