मुंबई (Mumbai)। साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और अभिनेता नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) मनोरंजन उद्योग में एक लोकप्रिय कपल थे। दोनोंं 2017 में शादी के बंधन में बंधे और 2021 में उन्होंने तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी दोनों अपने रिश्ते को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। अब नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने समांथा को लेकर अपनी राय रखी है।
भले ही नागा चैतन्य और सामंथा एक दूसरे से अलग हो गए हों लेकिन उनमें अच्छी दोस्ती है। कई इंटरव्यू में ये एक-दूसरे के बारे में पूछे गए सवालों का खुलकर जवाब देते हैं। अब हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने अपनी पूर्व पत्नी समांथा के बारे में बात की है।
इस बीच, नागा चैतन्य वर्तमान में अभिनेत्री सोभिता धूलिपाला को डेट कर रहे हैं। तो, सामंथा सिंगल है। नागा चैतन्य जल्द ही अपकमिंग फिल्म ”कस्टडी” में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। समांथा ”सिटाडेल” सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved