डेस्क: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के होनहार अभिनेताओं में से एक हैं. एक बेहतरीन फिल्मी बैकग्राउंड वाला यंग एक्टर अपनी कड़ी मेहनत और प्रयासों सिनेमा में अपनी जगह बनाए हुए हैं. कई फिल्मों में उनके प्रदर्शन की सराहना की गई है, लेकिन अभिनेता को अभी भी एक स्टारडम इमेज हासिल करना बाकी है. आखिरी बार वे शेखर कम्मुला द्वारा निर्देशित साईं पल्लवी स्टारर लव स्टोरी में दिखाई दिए थे.
फिलहाल वे वेंकट प्रभु द्वारा लिखित और निर्देशित कस्टडी में बिजी हैं और ये फिल्म 12 मई को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है. इस बीच एक प्रेस मीट के दौरान, जब उनके विजय देवरकोंडा की गीता गोविंदम (Geeta Govindam) के साथ पहचान बनाने करने वाले सरकारु वैरी पाटा (Sarkaru Vaari Paata) के निर्देशक परशुराम पेटला (Parasuram Petla) के साथ उनकी परियोजना के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने शॉकिंग रिएक्शन दिया.
नागा चैतन्य को पसंद नहीं निर्दशक परशुराम पेटला
नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘निर्देशक परशुराम के बारे में बात करना समय की बर्बादी है. उन्होंने मेरा समय बर्बाद किया, मैं इस विषय पर बात करना भी पसंद नहीं करता. कोई कारण नहीं है, और उनके बारे में बात करना आपके लिए भी समय की बर्बादी है.’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि परशुराम पेटला ने नागा चैतन्य से मुलाकात की और उन्हें एक कहानी सुनाई. निर्देशक ने अभिनेता से तब कहा कि वे इसे डवलप करेंगे स्क्रिप्ट पर चर्चा की गई और फिर इसे उनके साथ आगे नहीं बढ़ाया गया. बाद में डायरेक्टर ने आगे बढ़कर सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक प्रोजेक्ट का ऐलान किया, जो कि सरकरु वारी पाटा है. ऐसे में आखिरकार, परशुराम अभिनेताओं और प्रोडक्शन हाउस के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए नहीं रख सके, जिसने उन्हें आगे बढ़ाया.
परशुराम पेटला पर है ये आरोप
वहीं दूसरी ये भी गौर करने वाली बात है कि लगभग पांच प्रोडक्शन हाउस ने परशुराम को फिल्मों को डायरेक्ट करने के लिए एडवांस पेमेंट दिया है. डायरेक्टर पर एडवांस लेने और पांच प्रोडक्शन हाउस को फिल्में नहीं देने का आरोप लगाया गया था. ऐसे में मेकर्स और स्टार्स ने फिल्मों पर काम नहीं करने पर आपत्ती जताई है. उनमें से एक नागा चैतन्य भी हैं जो परशुराम को एक टाइम वेस्टिंग पर्सन मानते हैं.
नागा चैतन्य की कस्टडी के बारे में
अभिनेता की अपकमिंग फिल्म कस्टडी को लेकर बात करें तो इस फिल्म में चैतन्य एक पुलिस अफसर के रूप में काम करे हैं. फिल्म का निर्माण श्रीनिवास चित्तूरी द्वारा श्रीनिवास सिल्वर स्क्रीन बैनर तले किया जा रहा है. ये फिल्म वेंकट प्रभु द्वारा लिखित और निर्देशित है. इसमें कृति शेट्टी (Krithi Shetty), अरविंद स्वामी (Arvind Swamy), प्रेमी विश्वनाथ (Premi Vishwanath), वेनेला किशोर (Vennela Kishore) और आर सरथ कुमार जैसे अन्य महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. युवान शंकर राज और इलैयाराजा (Yuvan Shankar Raj and Ilaiyaraaja) पहली बार फिल्म के फुल साउंडट्रैक और ट्यून्स को बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं. फिल्म 12 मई को रिलीज के लिए तैयार है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved