मुंबई। नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक्टर दूल्हा बने बारात ले जाते दिखे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने ये चर्चा शुरू कर दी, क्या सच में नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग शादी कर ली? हालांकि, उस वीडियो की हकीकत कुछ और ही निकली. सामंथा रुथ प्रभु से तलाक (Divorce from Samantha Ruth Prabhu) के तीन साल बाद 8 अगस्त को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई की तस्वीरों को शेयर कर फैंस को अपने रिश्ते की हकीकत से रुबरू कराया. हाल ही में उन्होंने इशारा किया कि वह जल्दी ही लेडी लव शोभिता के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
दरअसल, पिछले दिनों वायरल हुए वीडियो में एक्टर दूल्हे बने नजर आए. इस वीडियो को देखने के बाद ये चर्चाएं शुरू हुईं कि वह गुपचुप शादी कर रहे हैं. हालांकि, ये वीडियो एक कपड़े के ब्रांड के लिए वेडिंग कलेक्शन लॉन्च करने का था. इवेंट में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी दूसरी शादी के बारे में बात की.
[elpost]
चैतन्य की शादी की उल्टी गिनती शुरू
मीडिया से बात करते हुए चैतन्य ने इस ओर इशारा किया कि वह जल्दी ही लेडी लव शोभिता के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. एक्टर ने कहा- ‘शायद आप ऐसा सोच सकते हैं, कि यह मेरी शादी के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है.’ हालांकि, एक्टर ने इस दौरान शादी की वास्तविक डेट पर कोई खुलासा नहीं किया.
कैसी शादी चाहते हैं चैतन्य ?
एक्टर से जब पूछा गया कि दूल्हे के कपड़े में क्या वह शादी की रिहर्सल कर रहे हैं, इस पर चैतन्य ने हंसते हुए हिंट किया और कहा, ‘हो सकता है.’ इसी दौरान एक्टर से वेडिंग साइज पर भी सवाल पूछा गया कि वह छोटी इंटिमेट वेडिंग चाहते हैं या फिर धूम-धड़ाके के साथ? जवाब में एक्टर ने कहा- ‘मेरे लिए शादी उन लोगों के बारे में है जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं. इसमें कोई बड़ी धूमधाम वाली शादी नहीं होनी चाहिए, बल्कि लोग संस्कृतियों और परंपराओं को ध्यान में रखते हैं, इसलिए मैं इसे (शादी) इसी तरह चाहता हूं.’
सोशल मीडिया के जरिए दी थी इंगेजमेंट की जानकारी
जहां तक शादी की डेट और जगह की बारीकियों का सवाल है, चैतन्य ने बताया कि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है. बता दें, नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने 8 अगस्त को चैतन्य के घर पर एक निजी समारोह में सगाई की थी, चैतन्य के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने बेटे की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को उनकी और शोभिता की इंगेजमेंट के बारे में बताया था. इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को ये खुशखबरी दी थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved