नई दिल्ली। हिंदू धर्म में नाग पंचमी(Nag Panchami) के त्योहार का विशेष महत्त्व होता है. यह पर्व हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार नाग पंचमी का त्योहार 2 अगस्त को पड़ रहा है. नाग पंचमी के दिन नाग देवता और भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा(Worship) की जाती है. सावन माह के साथ-साथ नाग पंचमी का त्योहार भी भगवान शिव को समर्पित होता है. मान्यता है कि नाग पंचमी पर नागों की पूजा करने से आध्यात्मिक शक्ति(spiritual power), अपार धन और मनोवांछित फल(desired fruit) की प्राप्ति होती है.
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त (Nag Panchami Shubh Muhurat)
सावन शुक्ल पंचमी तिथि प्रारंभ: 2 अगस्त, 2022 को 5:14 AM
सावन शुक्ल पंचमी तिथि समापन: 3 अगस्त, 2022 को 5:42 AM
कब है नाग पंचमी 2022? (Nag Panchami 2022 Date)
नाग पंचमी का महत्व (Nag Panchami 2022 Importance)
नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है तथा जातक को कालसर्प दोष से मुक्ति भी मिलती है. जीवन से सारे संकट मिट जाते हैं. भक्तों को मनवांछित फल प्राप्त होता है.
नाग पंचमी पूजा सामग्री (Nag Panchami 2022 Pujan Samagri)
नाग पंचमी के दिन नाग देवत की पूजा करने का विधान है. इनकी पूजा के लिए भक्तों को निम्नलिखित पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है.
नाग देवता की प्रतिमा
शिव जी की प्रतिमा
मां पार्वती की प्रतिमा और श्रृंगार की सामग्री
पूजा के बर्तन, कुशासन, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, बेर
गाय का कच्चा दूध, मंदार पुष्प, पंच फल पंच मेवा, दक्षिणा
दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल और शुद्ध जल
कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी चंदन, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान्न
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच या पुष्टि का दावा नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved