भाजपा का मिशन बंगाल
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए भाजपा ने नया प्लान बनाया है, जिसके तहत चुनाव की बागडोर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के हाथों में रहेगी। वे हर माह बंगाल का दौरा करेंगे। साथ ही एक कोर कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें 11 सदस्यों को शामिल किया गया है। बंगाल चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को इस कोर कमेटी का समन्वयक बनाया गया है। कमेटी में दुष्यंत गौतम, सुनील देवधर, विनोद तावड़े, विनोद सोनकर, हरीश द्विवेदी, अरविंद मेनन जहां शामिल किए गए है। वहीं आईटी सेल में अमित मालवीय, अमित चक्रवर्ती और किशोर बर्मन रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved