• img-fluid

    नडाल ने दर्ज की 300वीं ग्रैंड स्लैम मैच जीत, फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे

  • May 27, 2022

    पेरिस। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी (Spanish tennis player) राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने अपनी 300 वीं ग्रैंड स्लैम मैच (300th Grand Slam Match) जीत हासिल करते हुए फ्रेंच ओपन 2022 (French Open 2022) के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रेंचमैन कोरेंटिन मौटेट को शिकस्त दी।


    विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मौटेट को 6-3, 6-1, 6-4 से हराया। नडाल, रोजर फेडरर (369 जीत) और नोवाक जोकोविच (324) के बाद ग्रैंड स्लैम में 300 जीत हासिल करने वाले केवल तीसरे टेनिस खिलाड़ी हैं।

    इससे पहले जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव और दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। ज्वेरेव ने दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को शिकस्त दी।

    ज्वेरेव ने तीन घंटे 36 मिनट तक चले मैच में बेज को 2-6, 4-6, 6-1, 6-2, 7-5 से मात दी। वहीं, जोकोविच ने स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को 6-2, 6-3, 7-6(4) से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। यह मुकाबला दो घंटे और 16 मिनट तक चला। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Women's T20 Challenge : ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 16 रन से हराया

    Fri May 27 , 2022
    नई दिल्ली। विमेंस टी-20 चैलेंज 2022 (Women’s T20 Challenge 2022) के तीसरे मुकाबले (third match) में ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) ने वेलोसिटी (Velocity) को 16 रनों से हरा दिया है। इस जीत के बावजूद ट्रेलब्लेजर्स फाइनल में जगह नहीं बना सकी है। ट्रेल ब्लेजर्स ने पहले खेलते हुए सब्भिनेनी मेघना (73) और जेमिमा रोड्रिग्स (66) के अर्धशतकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved