• img-fluid

    इटालियन ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल,जोकोविक से होगा सामना

  • May 16, 2021

     

    रोम। दुनिया के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) स्पेन (Spain) के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इटालियन ओपन फाइनल (Italian open final) में प्रवेश कर लिया है। शनिवार रात खेले गए पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में नडाल ने अमेरिका के 47वें नंबर के खिलाड़ी रीली ओपेल्का (Really Opelka) को 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई,जहां उनका सामना विश्व के नम्बर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक (Novak Djokovic) से होगा।

    जोकोविच ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में इटली (Itly) के विश्व नंबर-33 लोरेंजो सोनेगो को 6-3, 7-5, 6-2 से हराया। इससे पहले, जोकोविच ने शुक्रवार को 4-6, 1-2 से पिछड़ने के बाद अपने खेल में सुधार किया और शनिवार को बारिश से प्रभावित क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास के खिलाफ 4-6, 7-5, 7-5 से वापसी की।


    सेमीफाइनल में भी जोकोविच को काफी संघर्ष करना पड़ा। पहला सेट असानी से जीतने के बाद दूसरे सेट में उन्हें टाईब्रेकर में हार मिली लेकिन जोकोविच ने अपना संयम बनाए रखा और निर्णायक सेट में सोनेगो को कोई मौका नहीं दिया।नडाल और जोकोविच के बीच रोम में यह छठा फाइनल होगा।

    इससे पहले तीन मौकों पर नडाल की जीत हुई है जबकि दो मौकों पर जोकोविच ने बाजी मारी है। नडाल 10वीं बार यहां खिताब जीतने का प्रयास करेंगे। वह 12वीं बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और हर बार सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं।

     

    Share:

    इंदौर वालों को कोरोना कर्फ्यू में राहत

    Sun May 16 , 2021
    इन्दौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर में चल रहे हैं कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को 29 मई तक बढ़ा दिया है वहीं कुछ राहत अपने आदेश में दी है। इनमें अब शहर की राशन दुकान (Ration Shops) सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 6:00 बजे से 12:00 बजे तक खुली रहेगी। हालांकि इसमें थोक दुकानें शामिल नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved