• img-fluid

    बार्सिलोना ओपन के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

  • April 25, 2021

    बार्सिलोना। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन (Spain) के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने बार्सिलोना ओपन (Barcelona open) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन पाब्लो कैरेनो बुस्ता अगुट (Pablo Carreno Busta Agut) को हराकर 12वीं बार इस टूर्नामेंच के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Sitipas) से होगा।

    11 बार बार्सिलोना ओपन का खिताब जीत चुके नडाल ने शनिवार रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बुस्ता को 6-3, 6-2 से हराया। यह मुकाबला 89 मिनट तक चला। इस जीत के साथ ही बुस्ता के खिलाफ नडाल ने अब अपना एटीपी करियर रिकॉर्ड 8-0 का कर लिया है।


    नडाल ने इस जीत के बाद कहा, “इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर मैं बहुत खुश हूं। यह एक घरेलू टूर्नामेंट है और मेरे लिए यह काफी महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि आज मैंने अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया।”

    अपने 12वें एटीपी 500 टूर्नामेंट खिताब की तलाश में लगे नडाल एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 12 या उससे ज्यादा बार एक ही टूर्नामेंट को जीता है। उन्होंने 12 बार रोलां गैरों खिताब भी अपने नाम किया है। नडाल का बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल और फाइनल में 23-1 का रिकॉर्ड है वह एक अब तक केवल एक ही बार 2019 में डोमिनीक थिएम से हारे हैं।

    Share:

    मैं मैच की स्थिति के अनुसार खेलता हूं: संजू सैमसन

    Sun Apr 25 , 2021
      मुंबई। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 6 विकेट से मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि उन्होंने स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की और उनकी 41 गेंदों पर खेली गई 42 रनों की पारी टीम के लिए मैच जीताउ साबित हुई। बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved